नई दिल्ली: पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से हारकर लगातार दूसरी बड़ी जीत दर्ज की है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. टेस्ट चैंपियनशिप में यह भारत की लगातार चौथी टेस्ट जीत है। 10 अक्टूबर से शुरू हुए दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. कप्तान विराट कोहली की नाबाद 254 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 601 रनों पर घोषित की थी. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी 275 रन पर सिमट गई थी। 326 रन की बढ़त के बाद चौथे दिन भारत ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया। परन्तु दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन और भी बत्तर रहा, और चाय काल के कुछ ही देर बाद पूरी टीम मात्र 189 रन पर सिमट गई. इस तरह भारत ने दूसरा टेस्ट पारी और 137 रनों से जीत लिया. भारत की ओर से जड़ेजा और उमेश यादव ने 3-3 विकेट लिए जबकि अश्विन ने 2 और इशांत शर्मा और शमी ने 1-1 विकेट लिया. कप्तान विराट कोहली को नाबाद 254 रनों की शानदार पारी के लिए मैंन ऑफ द मैच घोषित किया गया. पुणे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने झटके 6-6 विकेट
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली का रिकॉर्ड 7वां दोहरा शतक, टीम इंडिया का स्कोर 600 के पार