india-srilanka-t20 series

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 78 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली है। टीम इंडिया ने साल 2020 की शुरुआत टी-20 सीरीज जीत से की है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि दूसरे टी-20 में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया था।

आज श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 15.5 ओवर में 123 पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (52) और केएल राहुल (54) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली, जबकि कप्तान विराट कोहली ने 26, मनीष पांडे ने नाबाद 31 और शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 22 रनों का की परियां खेलकर टीम इंडिया का स्कोर 201 पहुँचाया। गेंदबाजी में भी भारतीय गेंदबाजों ने अपना जौहर दिखाया। भारत की तरफ से नवदीप सैनी ने 3, सुंदर और शार्दुल ने 2-2, जबकि बुमराह ने एक विकेट चटकाया। श्रीलंका की ओर से धनंजय डि सिल्वा ने 57 रनों की बढ़िया पारी खेली। मैच में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शार्दुल ने 2 विकेट लेने के साथ साथ बल्लेबाजी में भी नाबाद 22 रन बनाए। वहीँ टीम इंडिया के युवा गेंदबाज नवदीप सैनी को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। सैनी ने दो टी-20 मैचों में कुल पांच विकेट चटकाए।