मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला के आखिरी मैच में आज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाबाद शतक की बदौलत भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। आज भारत ने अपने प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और पहले मैच के हीरो रहे कुलदीप यादव की जगह दो नए गेंदबाजों दीपक चाहर और सिद्धार्थ कौल को खेलने मौका दिया। टॉस जीतकर आज भारतीय टीम ने इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (67) की हाफ सेंचुरी की बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 198 रन बनाए।

199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के शानदार नाबाद शतक के दम पर 18.4 ओवरों में 3 विकेट पर 201 रन बनाकर आसानी से मैच और सीरीज पर कब्जा कर लिया। रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।  शिखर धवन का विकेट जल्दी गिर जाने के बाद, के.एल. राहुल (19 रन, 10 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के), विराट कोहली (43 रन, 29 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) ने रहित शर्मा के साथ अच्छी साझेदारियां निभाते हुए जीत के लिए आवश्यक रनरेट को बनाये रखा।

और आखिरी में हार्दिक पंड्या (33*, 14 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) और रोहित शर्मा (100* रन, 56 गेंद, 11 चौके, 5 छक्के) की आतिशी परियों ने आसानी से इस मैच को भारत की झोली में दाल दिया। रोहित शर्मा का अपने टी20 इंटरनैशनल करियर में यह तीसरा शतक था. यह भारत की अब तक खेली तीन टी-20 मैचों की 8वीं सीरीज थी, और सभी में उसे जीत मिली है।