“फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर चेन्नई तीसरी बार बना आईपीएल चैंपियन”
मुंबई: 27 मई (रविवार) को मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2018 के फाइनल मैच में शेन वॉटसन के नाबाद तूफानी शतक (117 रन, 57 गेंद, 11 चौके और 8 छक्कों) की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट के हराकर आईपीएल 2018 पर कब्ज़ा कर लिया है। इस जीत के साथ ही तीसरी बार धौनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL का खिताब जीता है। चेन्नई इससे पहले वर्ष 2010 और 2011 में भी आईपीएल चैंपियन बन चुका है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कप्तान केन विलियमसन के 47 रन एवं युसूफ पठान की 45 रनों की उपयोगी परियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद निर्धारित 20 ओवरों में 178 बनाये। हैदराबाद की अब तक की शानदारी गेंदबाजी के आगे चेन्नई के लिए यह लक्ष्य चुनौतीपूर्ण लग रहा था, परन्तु शेन वॉटसन के नाबाद तूफानी शतक ने इस फाइनल को इकतरफा बना दिया, और चेन्नई ने जीत के लिए जरूरी 179 रन का लक्ष्य 18.3 ओवर में महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. वॉटसन को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
टूर्नामेंट के 17 मैचों में 735 रन बनाने वाले सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ऑरेंज कैप के हकदार बने. जबकि 14 मैचों में 24 विकेट लेने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के एंड्रयू टॉय पर्पल कैप के हक़दार बने .सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन केकेआर के सुनील नरेन (190) और स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत रहे. परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन का पुरस्कार दिल्ली डेयरडेविल्स के ट्रेंट बोल्ट को मिला जबकि आईपीएल फेयरप्ले अवार्ड मुंबई इंडियंस ने प्राप्त किया।