ipl-2019-champion-mumbai-indians

नई दिल्ली: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2019 के 12वें सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया। रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार आईपीएल के ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल टूर्नामेंट जीता है।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स की कसी हुई गेंदबाजी के आगे मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 149 रन ही बना पाई। मुम्बई की तरफ से पोलार्ड ने सबसे अधिक 25 गेंदों में 41 रन बनाये। क्विंटन डी कॉक ने 17 गेंदों में 29 रन बनाये। चेन्नई की ओर से दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए।

150 रनों के खिताबी टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत ठीकठाक रही। हालाँकि 26 रन के निजी स्कोर पर फाफ दुप्लेसी कुर्णाल पांड्या का शिकार बन गए। उसके बाद सुरेश रैना, अम्बाती रायडू और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के विकेट जल्दी-जल्दी गिरने से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम संकट में आ गई। परन्तु ओपनर शेन वाटसन ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए एक छोर सँभाले रखा। और एक समय जब लग रहा था कि चेन्नई इस फाइनल मैच को जीतकर चौथी बार चैंपियन बन जाएगी, तभी हार्दिक पांड्या ने खतरनाक बन चुके शेन वाटसन को रन आउट कर बाजी पलट दी। शेन वाटसन ने 59 बॉल में 4 छक्के और 8 चौके लगाकर 80 रनों की शानदार पारी खेली। आखिरी ओवर में चेन्नई को मात्र 7 रनों की दरकार थी परन्तु उनकी टीम 6 ही रन बना सकी और मुबई इंडियन्स ने यह मैच और टूर्नामेंट 1 रन से जीत लिया। मुबई इंडियन्स के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमरा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। मलिंगा, राहुल चाहर और कुर्णाल पांड्या को 1-1 विकेट मिले।