first match of IPL will be played on 31st March

IPL 2023 Full Schedule: BCCI ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। आईपीएल का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा। पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस यानी हार्दिक पांड्या की टीम और एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK के बीच होगा। ये मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 का लीग राउंड 52 दिनों तक चलेगा, लीग राउंड में 18 डबल हेडर भी शामिल हैं। फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

पिछले साल खेले गए आईपीएल के 15वें सीजन में पहली बार हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था। टूर्नामेंट के 74 मैच 12 अलग-अलग शहरों में होंगे। आईपीएल टीमों के 10 शहरों के अलावा गुवाहाटी और धर्मशाला में भी मुकाबले होंगे। गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स टीम का और धर्मशाला का स्टेडियम पंजाब का होम ग्राउंड रहेगा। आईपीएल टीमों के 10 शहर मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद, दिल्ली, मोहाली और कोलकाता होंगे।

आईपीएल मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट से होगी। एक अप्रैल को डबल हेडर खेला जाएगा। तीन सीजन बाद टूर्नामेंट का आयोजन होम और अवे फॉर्मेट में होगा। यानी टीम एक मैच घरेलू मैदान और दूसरा मैच दूसरी टीम के घरेलू मैदान पर खेलेगी। एक टीम 7 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी और 7 मैच बाहर खेलेगी। लीग स्टेज का आखिरी मैच 21 मई को खेला जाएगा। इस सीजन का खिताबी मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।

लीग स्टेज के मुकाबले 12 स्थान पर खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को क्रमशः धर्मशाला और गुवाहाटी में दो-दो घरेलू मैच खेलने हैं। टूर्नामेंट के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में Mumbai Indians, Rajasthan Royals, KKR, Delhi Capitals and Lucknow Super Giants हैं। ग्रुप बी में Chennai Super Kings, Punjab Kings, Sunrisers Hyderabad, RCB, Gujarat Titans को रखा गया है।