Neetu Ghanghas won gold medal

Neetu Ghanghas won gold medal: राजधानी दिल्ली में आयोजित विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में महिला मुक्केबाज नीतू घंघास ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है। ‌ 22 वर्षीय नीतू ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 48 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में नीतू ने मंगोलिया की लुस्ताईखान अल्तानसेत्सेग को 5-0 मात देकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब हासिल किया।

राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडल विजेता नीतू अब वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पांचवीं महिला मुक्केबाज हैं। उनसे पहले इससे पहले नीतू ने सेमीफाइनल में कजाखस्तान की अलुआ बाल्कीबेकोवा पर 5-2 से पटखनी देकर फाइनल में पहुंची थीं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नीतू घंघास के वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर ट्वीट किया। दरअसल, केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर गोल्ड मेडल जीतने पर नीतू घंघास को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारत के नीतू घंघास ने अपने पंच से वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है। इस चैंपियन को बहुत-बहुत बधाई।

बता दें कि स्वीटी बूरा भी थोड़ी देर में फाइनल मुकाबला खेलेंगी। निखत जरीन और लवलीना बोरहेगन भी वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच चुकी हैं। निखत जरीन और लवलीना बोरहेगन फाइनल मुकाबले में 26 मार्च को उतरेगी।

इस तरह वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप फाइनल में भारत की 4 बॉक्सर जगह बनाने में कामयाब रहीं। नीतू घंघास के अलावा स्वीटी बूरा, निखत जरीन और लवलीना बोरहेगन भी फाइनल में पहुंची हैं। बहरहाल, नीतू घंघास ने गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाल दिया है‌। अब भारतीय फैंस की निगाहें स्वीटी बूरा, निखत जरीन और लवलीना बोरहेगन भी रहेंगी।