DSF Trophy T-20 Cricket Tournament: देवभूमि स्पोटर्स फाउंडेशन (DSF) पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट-पंजीकृत द्वारा स्व। सूरज सिंह नायक की स्मृति में आयोजित “DSF ट्रॉफी टी-20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24” का रविवार (17 मार्च 2024) को नोएडा स्टेडियम में सफल समापन हो गया। इस मौके पर संस्था की स्मारिका युवा उड़ान का भी विमोचन किया गया।

11 फरवरीसे शुरू हुए इस टी-20 नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तराखंड के विभिन्न जिलों की 32 क्रिकेट टीमें भाग लिया। इसके आलावा पहली बार इस प्रतियोगिता में 2 महिला टीमों ने भी भाग लिया।

रविवार (17 मार्च 2024) को नोएडा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में रूकीज उत्तराखंड की टीम ने सम क्रिकेटर को 55 रनों से हराकर नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएसएफ के संयोजंक महिपाल सिंह रावत, फाउंडर सत्येन्द्र सिंह रावत, लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर भगवत मनराल के निर्देशन में पर्वतीय कला संगम की टीम द्वारा उत्तराखंडी लोकगीतों पर शानदार लोकनृत्य की प्रस्तुतियां पेश की गयी।

उसके बाद दो महिला टीमों डी कम्पनी व उत्तराखंड इलेवन के बीच मैच खेला गया। 10 ओवरों के इस मैच में उत्तराखंड इलेवन की महिला टीम विजयी रही।  इस टीम में उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोकगायिका हेमा नेगी करासी ने भी प्रतिभाग किया।

उसके बाद टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रूकीज उत्तराखंड एवं सम क्रिकेटर के बीच खेला गया। जिसमे सम क्रिकेटर ने टॉस जीतकर रूकीज उत्तराखंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिसमें रूकीज उत्तराखंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 211 रनों का विशाल स्कोर बनाया| जवाब में सम क्रिकेटर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 156 रन रन ही बना सकी इस तरह रूकीज उत्तराखंड ने यह फाइनल मुकाबला 55 रनों से जीत लिया।

रूकीज उत्तराखंड की ओर से युवा बल्लेबाज नितिन बिष्ट ने 76 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ मैच चुना गया। इसके अलावा मैन ऑफ टूर्नामेंट का खिताब विशाल नेगी जीता, जबकि बेस्ट बोलर रोहित जोशी रहे। इस पूरे टूर्नामेंट में भूपेश उपाध्याय व विनोद रावत ने अपने उत्तराखंडी भाषा में शानदार कॉमेंटरी से सभी मन मोह लिया।

टूर्नामेंट की विजेता टीम रूकीज उत्तराखंड को शानदार चमचमाती ट्राफी के साथ एक लाख रुपये का चेक भेंट किया गया। वहीँ टूर्नामेंट की उप विजेता टीम सम क्रिकेटर को ट्राफी के साथ 61 हजार रुपये का चेक भेंट किया टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला देखने के लिए उत्तराखंड समाज की विभिन्न हस्तियाँ शामिल रही।

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासचिव दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन संदीप शर्मा, गिरीश कोटनाला, डीएसएफ के संयोजंक महिपाल सिंह रावत, अध्यक्ष एवं फाउंडर सत्येन्द्र सिंह रावत, ब्रांड एम्बेसडर लोक गायिका हेमा नेगी करासी, रोशनी चमोली, प्रताप थलवाल, उदय राठी ममगाईं, संगीता थलवाल, रिया शर्मा, भारती नेगी, वरिष्ठ पत्रकार दीप सिलोड़ी, सत्येन्द्र नेगी, गणेश नेगी, भगवत मनराल, मुकेश बिष्ट, नीरज पंवार आदि मौजूद रहे।