icc-world cup-2019 point-table

नई दिल्ली: इंग्लैंड की सरजमीं पर खेले जा रहे 12वें आईसीसी एक दिवसीय विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 में अब तक सभी 10 टीमों ने आधा से ज्यादा सफ़र तय कर लिया है। 46 दिन तक चलने वाली विश्वकप प्रतियोगिता में विश्व की 10 टीमों के बीच सेमीफाइनल से पहले कुल 45 मैच खेले जाएंगे। अब तक कुल 30 मुकाबले हो चुके है। सेमीफाइनल से पहले प्रत्येक टीम को आपस में को 9 मैच खेलने हैं। अब तक भारत को छोड़कर सभी टीमें अपने अपने 6-6 मैच खेल चुकी हैं। भारत ने अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं। जबकि दक्षिण अफीका ने 7 मैच खेले हैं। अब तक न्यूजीलैंड 6 मैचों में 5 जीत और एक ड्रा के खेलकर 11 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर बनी है। वहीँ ऑस्ट्रेलिया 6 मैचों में 5 जीत और 1 हार के साथ 10 पॉइंट लेकर दूसरे स्थान पर है। जबकि टीम इंडिया 5 मैचों में 4 जीत और एक ड्रा के साथ 9 पॉइंट हासिल कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। बतादें कि टीम इंडिया ने अभी तक 5 ही मैच खेले हैं।

इन तीनों टीमों की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं सबसे ज्यादा हैं। जबकि दक्षिण अफीका और अफगानिस्तान विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। इनके आलावा बाकी बची 5 टीमों में से सेमीफाइनल की चौथी टीम बनने के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। सभी टीमों के लिए बाकी बचे हुए 3-3 मैच बहुत महत्वपूर्ण हैं। हालाँकि टूर्नामेंट की सबसे मजबूत मानी जा रही मेजबान इंग्लैंड टीम, के अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं।

विश्व कप 2019 में अभी तक सभी 10 टीमों की स्थिति नीचे दी गयी अंकतालिका में है।

टीममैचजीतेहारेटाईपॉइंट्सनेट रन रेट
ऑस्ट्रेलिया7610120.906
न्यूजीलैंड7511111.028
भारत540090.809
इंग्लैंड743081.051
बांग्लादेश73317-1.133
पाकिस्तान73317-0.976
श्रीलंका62226-1.119
वेस्टइंडीज614130.190
दक्षिण अफ्रीका71513-0.324
अफ़ग़ानिस्तान70700-1.712

 

यह भी पढ़ें:

कड़े मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को हराया, शमी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास