tulip-garden

देहरादून : पिथौरागढ़ के मोस्टमानू में देश का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन बनाया जाएगा। 50 हेक्टेयर जमीन पर बनने वाले इस ट्यूलिप गार्डन को तैयार करने में करीब 50 करोड़ का खर्चा आयेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि यह ट्यूलिप गार्डन कश्मीर के मुकाबले कहीं बड़ा होगा। कश्मीर में सिर्फ एक हेक्टेयर जमीन पर इस तरह का गार्डन बनाया गया है, जहां पर देश, दुनिया के पर्यटक आते हैं। जबकि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 50 हेक्टेयर जमीन पर देश का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन बनेगा। जिसके बाद उत्तराखंड में देश, दुनिया के पर्यटक पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के लिए पिथौरागढ़ में भी जगह चिन्हित की गई है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सरकार के 13 जिले-13 नए डेस्टीनेशन की परिकल्पना के साकार होने का भी समय आ गया है। पिथौरागढ़ में ट्यूलिप गार्डन के लिए सरकार तेजी से काम शुरू करने जा रही है। रविवार को मुख्यमंत्री ने विधानसभा स्थित अपने कक्ष में मीडिया से बातचीत करते हुए  कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 13 डेस्टिनेशन के लिए सरकार ने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। पहली किश्त में इसके लिए पांच करोड़ रुपये जारी किए जा रहे हैं।  प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

औली में 200 करोड़ की शाही शादी: पूरे रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई गुप्ता बंधुओं के दूसरे बेटे की शादी