ग्रेटर नोएडा: सोमवार को ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल ने एथलीट मीट 2018-19 के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। ये खिलाड़ी 7 से 9 सितंबर तक सेंट जोसेफ कॉलेज इलाहाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय एएसआईएससी एथलीट मीट 2018 19 में भाग लेने के लिए गे थे। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य की विभिन्न क्षेत्रों जैसे लखनऊ, कानपुर, मेरठ, अलाहाबाद, आदि से आए 500 से अधिक खिलाडियों ने हिस्सा लिया। सेंट जोसेफ स्कूल ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ियों ने गाजियाबाद क्षेत्र की तरफ से खेलते हुए दो स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य पदकों पर अपना कब्जा जमाया। एथलीट मीट 2018-19 में सेंट जोसेफ स्कूल ग्रेटर नोएडा के विजेता खिलाडियों के नाम निम्नलिखित हैं।
ऊंची कूद प्रवीण कुमार (सीनियर वर्ग) स्वर्ण पदक
ऊंची कूद देवांशु शर्मा (जूनियर वर्ग) स्वर्ण पदक
ऊंची कूद ध्रुव नागर (जूनियर वर्ग) कांस्य पदक
लंबी कूद हर्षित सोनी (सीनियर वर्ग) रजत पदक
100 मीटर दौड़ चारुल अग्रवाल (सीनियर वर्ग) रजत पदक
400 मीटर दौड़ मीनाक्षी नायर (जूनियर वर्ग) कांस्य पदक
तश्तरी फेंक लक्ष्य भारद्वाज (जूनियर वर्ग) कांस्य पदक
प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू ने बताया कि प्रवीण कुमार पिछले दो वर्षों से अपने वर्ग में ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीत रहे हैं। जिन्होंने इस प्रतियोगिता में 1.75 मीटर ऊंची छलांग लगाई हालांकि इससे पहले उन्होंने क्षेत्रीय स्तर पर 1.83 मीटर ऊंची छलांग लगाई थी। उन्होंने बताया कि एथलीट मीट 2018-19 में स्वर्ण और रजत पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ी 29 अक्टूबर से पुणे में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे देश के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उन्होंने इन सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आशा जताई कि हर एक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर राज्य, क्षेत्र तथा स्कूल का नाम रोशन करेंगे।