ग्रेटर नोएडा: गुरूवार 04 अक्टूबर से ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल में सीआईएसई उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के अलावा उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न क्षेत्रों, कानपुर उत्तर, कानपुर दक्षिण, लखनऊ A, लखनऊ B, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, झांसी, वाराणसी, बरेली, गोरखपुर से जूनियर वर्ग (उम्र 17 साल) तथा सीनियर वर्ग (उम्र 19 साल) के लगभग 500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
4 अक्टूबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक चलनेवाली 4 दिनों की इस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए ग्रेटर नोएडा के 4 स्कूलों सेंट जोसेफ स्कूल (मेजबान), रेयान इंटरनेशनल स्कूल, जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल, और एस्टर पब्लिक स्कूल के खेल के मैदान चिन्हित किए गए हैं।
प्रतियोगिता के लीग मैच 12-12 ओवर के होंगे। जोकि नॉकआउट के आधार पर खेले जायेंगे। सेमीफाइनल मैच 15-15 ओवर के होंगे। तथा फाइनल मैच 20-20 ओवर का होगा। जो रविवार 7 अक्टूबर को सेंट जोसेफ स्कूल के मैदान पर खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 43 मैच खेले जायेंगे. प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुरुवार 04 अक्टूबर 2018 को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगा।