नई दिल्ली: उत्तराखंड क्रिकेट टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार छठी जीत दर्ज की है। शनिवार को गुजरात के गोकुल भाई सोमाभाई पटेल स्टेडियम में उत्तराखंड और सिक्किम के बीच मैच खेला गया। उत्तराखण्ड ने करणवीर कौशल के शानदार दोहरे शतक की बदौलत सिक्किम को रिकॉर्ड199 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार छठी तथा सबसे बड़ी जीत है।
शनिवार को सिक्किम ने टॉस जीतकर उत्तराखण्ड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज करणवीर कौशल ने शानदार दोहरा शतक लगाकर इतहास रच दिया। करणवीर कौशल विजय ट्रॉफी के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले देश के पहले बल्लेबाज बन गए। वह भारत के लिस्ट ए टूर्नामेंट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर हैं। उन्होंने मात्र 136 गेंदों में 202 रनों की ऐतिहासिक परी खेली। अपनी इस विराट पारी के दौरान उन्होंने 9 छक्के तथा 18 चौके लगाये। उनके साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज विनीत सक्सेना ने भी शतक लगाया। इस प्रकार दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 296 रनों की साझेदारी की। उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत उत्तराखंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट पर 366 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
367 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम शुरुआत में ही दबाव में आ गई और 50 ओवरों में मात्र 167 रन ही बना सकी। इस तरह उत्तराखण्ड ने यह मैच रिकॉर्ड 199 रनों से जीत लिया. उत्तराखण्ड की 7 मैचों में लगातार छठी तथा सबसे बड़ी जीत है।