Sharda-university-greater-noida

ग्रेटर नोएडा: शनिवार को ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में तनावपूर्ण शांति रही। यूनिवर्सिटी कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शारदा यूनिवर्सिटी ने परिसर में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए। सभी छात्रों की व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित की गई है है। कैंपस के अंदर बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं शुक्रवार देर रात को भी कैंपस से भारतीय व अफगानी छात्रों के बीच तीखी झड़प होने की सूचनाएं आती रहीं। हालांकि पुलिस इस तरह की किसी घटना के होने से इंकार कर रही है। दूसरी ओर पुलिस ने शनिवार को किसी भी बाहरी व्यक्ति और मीडिया को कैंपस में प्रवेश नहीं करने दिया।

गत सोमवार की रात को यूनिवर्सिटी कैंपस में भारतीय व अफगानी मूल के छात्रों के बीच विवाद हो गया था। जो कि अभी तक रुक-रुक कर सुलग रहा है। शनिवार को भी यूनिवर्सिटी में तनाव पूर्ण माहौल बना रहा। यूनिवर्सिटी में कई थानों की पुलिस तैनात की गयी है। छात्रों का आरोप है कि भारतीय छात्रों को उनके हॉस्टल से निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। वही अफगानी और कश्मीरी छात्रों का आंदोलन अभी भी जारी है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन छात्रों को समझाने में जुटा है। दूसरी तरफ पुलिस सीसीटीवी फुटेज एवं वायरल वीडियो के माध्यम से मारपीट व पथराव करने वाले 350 से अधिक अज्ञात छात्रों की पहचान करने का प्रयास कर ही है। एसएसपी डा. अजयपाल शर्मा का कहना है कि यूनिवर्सिटी में अब शांतिपूर्ण माहौल है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात है। किसी की हालत में माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी के बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इस बारे में शारदा यूनिवर्सिटी  की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि कैंपस में स्थित धीरे धीरे सामान्य हो रही है। अतः मिड-टर्म परीक्षा जो स्थगित कर दी गई थी,  उस पर मंगलवार, 9 अक्टूबर, 2018 से अनुशंसा की जाएगी।