ग्रेटर नोएडा: शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में 21वीं यूपी स्टेट जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप-2019 का आयोजन किया गया है। 21 से 23 जनवरी तक चलने वाली तीन दिवसीय चैम्पियनशिप में बालक एवं बालिका वर्ग में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने अपने दमखम दिखाया। चैम्पियनशिप में कई ऐसे खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं, जो नेशनल चैम्पियनशिप में भाग ले चुके हैं।
महिला वर्ग में मेरठ यूनिट की निशा तोमर ने 53 किलो भार वर्ग में कुश्ती जीतकर अपना परचम लहराया। निशा तोमर ने गोंडा की जगरोशनी को सेमीफाइनल में और फाइनल में साधना को हराकर जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही निशा तोमर का गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय जूनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है।
यह भी पढ़ें:
उत्ताराखंड में बारिश से शिशु मंदिर स्कूल की बिल्डिंग भरभराकर गिरी