नई दिल्ली : देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) के तृतीय नॉकआउट क्रिकेट प्रीमियर लीग मुकाबलों में रविवार को नवाव पटोदी जामिया ग्राउंड दिल्ली में दो मैच खेले गए। इस दौरान प्रमुख समाजसेवी देवेन्द्र बनकोटी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 09 अक्तूबर, 2022 से शुरू हुए नॉकआउट क्रिकेट प्रीमियर लीग 2022 में इस बार 42 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें पहली बार दो महिला क्रिकेट टीम भी भाग ले रही हैं।

पहला मुकाबला उत्तराखंड बैट रनस ने जीता

पहला मैच नाइट वारीयरस व उत्तराखंड बैट रनस के बीच खेला गया। जिसमें उत्तराखंड बैट रनस विजयी रही। नाइट वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 99 रन बनाए। जवाब में उत्तराखंड बैट  ने 5 विकेट खोकर 100 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इस मुकाबले में मैन आफ द मैच चेतन विष्ट रहे।

 दूसरे मुकाबले में पहाड़ी ब्वाज क्लब बना विजयी

दूसरा मैच कमदलेखा क्रिकेट क्लब और पहाड़ी ब्वायज क्लब के बीच खेला गया। जिसमें पहाड़ी ब्वायज क्लब विजयी रहा। कमदलेखा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 97 रन बनाए। जवाब में पहाड़ी ब्वायज क्लब ने 3 विकेट खोकर 98 रन बनाकर मैच पर कब्जा किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच किशोर रहे।

टूर्नामेंट में इनामी राशि प्रथम पुरस्कार रु.1,11,000/- +ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार रु. 71,000/- +ट्रॉफी तथा तृतीय पुरस्कार रु. 21,000/- +ट्रॉफी होगी। इसके साथ ही कई और आकर्षक पुरुस्कार संस्था की ओर से खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।