cooch-behar-trophy-2018

काशीपुर में चल रही अंडर-19  कूच बिहार ट्रॉफी 2018 के तीसरे मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने लगातार तीसरी बड़ी जीत दर्ज की है। चार दिवसीय मैच में उत्तराखंड ने मिजोरम को एक पारी और 338 रनों से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की है। उत्तराखंड ने मिजोरम को पहली पारी में 91 पर तथा दूसरी पारी मात्र 20 रन पर ढेर कर दिया। उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी में सयंम अरोड़ा और गौरव जोशी की शतकीय पारियों की बदौलत 449 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

सोमवार को काशीपुर के रामनगर रोड स्थित हाईलैंडर एकेडमी में मिजोरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मिजोरम की शुरुआत बेहद खराब रही। और 60.5 ओवर में पूरी टीम मात्र 91 रन पर सिमट गई। उत्तराखंड की ओर से जगमोहन नगरकोटी ने 29 रन देकर चार विकेट झटके। सुमित जुयाल ने दो, जबकि जन्मेजय, अवनीश सुधा ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में उत्तराखंड ने संयम 141 रन और गौरव जोशी 108 रनों की शानदार पारियों की बदौलत पहली पारी में 449 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मिजोरम की टीम से खुछ उम्मीदें थी परन्तु उत्तराखण्ड के युवा गेंदबाज सुमित जुयाल के आगे मिजोरम की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। और बेहद निराशाजनक खेल दिखाते हुए पूरी टीम 8.1 ओवर में मात्र 20 रन पर ढेर हो गई। जिसमे सात बल्लेबाज तो बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। मिजोरम को कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। उत्तराखंड के युवा गेंदबाज सुमित जुयाल में जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 4.1 ओवेरों 12 रण देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा जगमोहन नगरकोटि ने 3 तथा अवनीश सुधा ने 1 विकेट लिया।