Yamuna Authority is bringing scheme of residential-group housing-institutional plots

ग्रेटर नोएडायमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण आगामी 15 दिसम्बर को पेट्रोल पंप व कमर्शियल भूखण्डों की स्कीम लांच करने जा रहा है। इस स्कीम के तहत 7 पेट्रोल पंप के तथा 75 कमर्शियल भूखण्ड होंगे। यह स्कीम सेक्टर 18, 20 व 22 डी में होगी। पेट्रोल पंप के लिए अधिकतम चार हजार वर्ग मीटर का भूखण्ड होगा। साथ ही कमर्शियल भूखण्ड 100 वर्ग मीटर का होगा। जिसमें एफएआर (Floor Area Ratio) के आधार पर दुकान, मॉल व अन्य कमर्शियल गतिविधियां चलायी जा सकती हैं। दुकानों के नक्शा आदि प्राधिकरण पास करेगा। दुकानों के भूखण्डों का 100 प्रतिशत ग्राउंड कवरेज मिलेगा। दोनों स्कीम के भूखण्डों का आवंटन ई-टेंडर से होगा।

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर 18 व 20 में मार्च 2019 तक पांच हजार आवंटियों को उनके भूखण्डों पर कब्जा दे दिया जाएगा। लिहाजा आवंटियों को मार्केट तथा पेट्रोल व डीजल की भी आवश्यकता होगी। इसीलिए  प्राधिकरण सेक्टर 18 व 20 में 7 पेट्रोल पंप के भूखण्डों की स्कीम लांच करने जा रहा है। पेट्रोल पंप के लिए सबसे छोटा भूखण्ड 2400 वर्ग मीटर का होगा, लेकिन जिस सेक्टर में जगह ज्यादा होगी, वहां पर एरिया बढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 57 कमर्शियल भूखण्डों की भी स्कीम ओपन की जा रही है। भूखण्ड का आकार 100 वर्ग मीटर होगा। भूखण्डों का आवंटन ई-टेंडर पद्धति से होगा। आवंटी स्वयं दुकान आदि का निर्माण करायेगा लेकिन नियम प्राधिकरण के लागू होंगे।