ranji-trophy-uttarakhand manipur

देहरादून: रणजी ट्रॉफी 2018 के प्लेट ग्रुप में अपने दूसरे मुकाबले में उत्‍तराखंड ने मणिपुर को आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। बुधवार को मैच के तीसरे दिन उत्तराखंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मैच में शानदार वापसी की। आज सुबह जब मणिपुर की टीम मैदान पर उतरी उस समय उनका स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 143 रन था। और उन्होंने ने उत्तराखंड पर 52 रन की बढ़त भी बना ली थी। परन्तु उत्तराखण्ड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लंच से पहले मणिपुर के सभी 9 विकेट चटकाते हुए पूरी टीम को मात्र 185 रन पर समेट दिया।

इस तरह दूसरी पारी में उत्तराखंड को मैच जीतने के लिए केवल 95 रन की आवश्यकता थी।  जो उसने मात्र दो विकेट गंवाकर आसानी से बना लिए। वैभव पंवार ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई। उत्तराखंड के विनीत सक्सेना 32 और वैभव पंवार 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले मैच के पहले दिन मणिपुर की पूरी टीम उत्तराखण्ड के युवा गेंदबाज दीपक धपोला की घातक गेंदबाजी के चलते मात्र 137 रन पर सिमट गई थी। दीपक धपोला ने पहली पारी में 16 ओवर में 7 विकेट चटकाए। जवाब में उत्तराखंड की टीम ने अपनी पहली पारी में वैभव पंवार एवं कप्तान रजत भाटिया के अर्धशतकों की बदौलत 228 रन बनाये।

दीपक धपोला ने दूसरी पारी में भी जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मणिपुर के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इस प्रकार प्रे मैच में 12 विकेट लेने वाले उत्तराखण्ड के युवा गेंदबाज दीपक धपोला को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। रणजी ट्रॉफी 2018 में उत्तराखंड की यह लगातार दूसरी जीत है। पहले मैच में उत्तराखण्ड ने अपने पहले मैच में बिहार की टीम को 10 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।