vijay-hazare-trophy-uttarakhand

देहरादून: उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम का विजय हजारे ट्रॉफी में विजय अभियान जारी है। अपने पहले मैच में बिहार से हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए उत्तराखण्ड की टीम ने टूर्नामेंट में लगातार तीन मैचों में विजय हासिल की है। बुधवार को जीएस पटेल स्टेडियम नाडियाड, गुजरात में मणिपुर के साथ खेले गए चौथे मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने मणिपुर को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। चोटिल कप्तान रजत भाटिया के स्थान पर टीम में शामिल किये गए उत्तराखंड के युवा खिलाड़ी आर्य सेठी 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

रजत भाटिया की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे विनीत सक्सेना ने टॉस जीतकर मणिपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उत्तराखंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मणिपुर की पूरी टीम को मात्र 37.4 ओवर में 125 रनों पर समेट दिया। उत्तराखंड के लिए सन्नी राणा ने 3, शुभम सुंदरियाल,  मयंक मिश्रा और एम. रंगराजन ने 2-2 विकेट झटके, जबकि करणवीर को 1 विकेट मिला। उत्तराखंड की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे मणिपुर के बल्लेबाज असहाय नजर आयेऔर टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। मणिपुर की ओर बल्लेबाज यसपाल सिह ने 76 रनों की पारी खेली।

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखण्ड की ओर से सलामी बल्लेबाज विनीत सक्सेना और आर्य सैठी ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े। आर्य सैठी 50 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। विजय हजारे ट्रॉफी में अपने डेव्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले  आर्य सेठी उत्तराखंड के पहले और सबसे युवा क्रिकेटर हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 17 साल, आठ माह व 23 दिन की उम्र में हासिल की है। विनीत सक्सेना ने 52 रन नाबाद और करनवीर ने 18 रन नाबाद रहते हुए टीम को 26.2 ओवर में आसान जीत दिलाई।

उत्तराखण्ड ने मणिपुर को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले उत्तराखण्ड ने इस टूर्नामेंट में पुद्दुचेरी और नागालैंड के खिलाफ भी शानदार जीत दर्ज की है। उत्तराखंड की टीम अभी तक चार मैचों में तीन जीत और एक हार के बाद कुल 12 अंकों के साथ प्लेट ग्रुप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।