avnish-sudha-uttarakhand-ba

काशीपुर: हाइलैंडस क्रिकेट एकेडमी काशीपुर में उत्तराखण्ड और बिहार क्रिकेट टीम के बीच कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 का चार दिवसीय मुकाबला चल रहा है। इस मैच में उत्तराखंड के युवा बल्लेबाज अवनीश सुधा ने 339 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर नया इतिहास रचा है। इसके साथ ही अवनीश कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ने वाले उत्तराखंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अवनीश के इथारे शतक की बदौलत उत्तराखंड ने बिहार के खिलाफ पहली पारी में 515 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है।

सोमवार को टॉस जीतकर बिहार ने उत्तराखण्ड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। हालांकि उत्तराखंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज आर्य सेठी और संयम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। परन्तु तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज अवनीश सुधा ने पिच पर खूंटा गाड़ दिया और बिहार के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाते हुए 339 रनों की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। अपनी इस मैराथन पारी के दौरान अवनीश ने कुल 436 गेंदों का सामना किया और 51 चौके तथा 3 गगनचुंबी छके भी लगाए।

इस दौरान गौरव जोशी (47) और तनुष गुसाईं (49) ने अवनीश सुधा का अच्छा साथ निभाया। 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम ने खबर लिखे जाने तक 110 रन पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिये थे। तीनो ही विकेट उत्तराखण्ड के युवा तेज गेंदबाज एस जुयाल ने चटकाए।