max-truck-clash-in-uttarakashi

उत्तरकाशी: उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जनपद में अध्यापिकाओं को लेकर जा रही मैक्स वाहन और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी है। हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार उत्तरकाशी के सुबह धनपुर नागणी चिन्यालीसौड़ के पास गंगोत्री हाईवे पर एक मैक्स वाहन और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. मैक्स वाहन में चालक सहित आठ लोग सवार थे। हर रोज की तरह अध्यापिकाएं मैक्स वाहन से उत्तरकाशी से चिन्यालीसौड़ बालिका इंटर कालेज जा रही थीं। सुबह करीब 9 बजे चिन्यालीसौड़ पहुंचने से दो किमी. पहले धनपुर बैंड विपरीत दिशा की ओर से आ रहे ट्रक से मैक्स वाहन की टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच अध्यापिकाओं सहित आठ लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक अध्यापिका को 108 से हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।

घायलों में अंजना रावत, मीना नौटियाल,  ममता परमार,  मक्खनी शाह, पुष्पा भटूड़ा बालिका इंटर कालेज की अध्यापिकाएं है। इसने अलावा ड्राइवर दीपक डंगवाल, छात्रा कुमारी मनीषा भट्ट और गीता रावत भी iइस हादसे में घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया। जहां से गंभीर रूप से घायल अंजना रावत को देहरादून रेफर किया गया।