uttarakhand-won-ranji-troph

पहली बार रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेल रही उत्तराखण्ड की क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। भुवनेश्वर के KIIT स्टेडियम में उत्तराखंड और सिक्किम के बीच मंगलवार से शुरू हुए 4 दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच में उत्तराखण्ड ने सिक्किम को एक पारी और 178 रनों से हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। उत्तराखण्ड की इस जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज सौरभ रावत, जिन्होंने पहली पारी में शानदार दोहरा शतक लगाते हुए 220 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उत्तराखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सौरभ रावत की शानदार डबल सेंचुरी, वैभव भट्ट ने 152 रनों तथा कप्तान रजत भाटिया के 121 रनों की बदौलत नौ विकेट पर 582 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए पारी घोषित की।

विशाल रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम उत्तराखण्ड के गेंदबाजों के सामने ज्यादा कुछ नहीं कर सकी और पहली पारी में पूरी टीम 264 रनों पर आउट हो गई। और इस तरह सिक्किम को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। उत्तराखण्ड की ओर से धनराज शर्मा और एम. रंगराजन ने 3-3 विकेट चटकाए।

दूसरी पारी में तो सिक्किम की और भी ज्यादा हालत ख़राब रही। और पूरी टीम मात्र 140 रन पर सिमट गई। और इस तरह उत्तराखण्ड ने सिक्किम को एक पारी और 178 रनों से हराकर रणजी ट्रॉफी में लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। दूसरी पारी में तेज गेंदबाज दीपक धपोला की धारदार गेंदबाजी के आगे सिक्किम के बल्लेबाज असहाय नजर आये। दीपक ने सिक्किम के चार बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा एम. रंगराजन और वैभव पंवार ने दो दो विकेट लिए। युवा बल्लेबाज सौरभ रावत को शानदार पारी (दोहरे शतक) के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें

ऐतिहासिक गौचर मेले आगाज, मुख्यमंत्री ने किया 106 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास