kishan-mahipal

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखण्ड के श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित ऐतिहासिक बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले की दूसरी संध्या में उत्तराखंड के दो सुपर स्टार लोक गायकों किशन महिपाल एवं अमित सागर के नाम रही। देर रात तक चले सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में राज्य के प्रसिद्ध कलाकारों ने लोक संस्कृति के रंग बिखेरे। एक ओर जहाँ किशन महिपाल ने अपने सुप्रसिद्ध लोक गीत किंगरी का झाला घुघूती.. तथा फ्योंलड़िया त्वे देखिकी.. गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीँ श्रीनगर के लोकल गायक अमित सागर ने अपना सुपरहिट गढ़वाली जागर चैता की चैत्वाली.. गाकर उपस्थित दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. उभरती हुई लोक गायिका  रेषमा शाह ने एक बहुत सुन्दर लोक गीत ले भूजी जाला च्यूड़ा.. गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा जोनसारी लोक गायक नंदलाल भारती ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

विधायनसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बतौर अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, प्रभारी डीएम दिप्ती सिंह, एसएसपी जगत राम जोशी, एसडीएम माया दत्त जोशी आदि उपस्थित थे।