uttarakhand-ckicket-team

उत्तराखंड क्रिकेट टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। मंगलवार को वड़ोदरा, गुजरात के मोतीबाग क्रिकेट ग्राउंड में मिजोरम के साथ खेले गए छठे मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने सलामी बल्लेबाज करणवीर कौशल के तूफानी शतक की बदौलत मिजोरम को 152 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत हासिल की है।

मंगलवार को वड़ोदरा, गुजरात के मोतीबाग क्रिकेट स्टेडियम में मिजोरम ने टॉस जीतकर उत्तराखंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज करणवीर कौशल और विनीत सक्सेना ने शानदार शुरूआत करते हुए पहले 10 ओवर में 60 रन जोड़ दिए। उत्तराखण्ड का पहला विकेट 11 वें ओवर में विनीत सक्सेना 13 रन के रूप में गिरा. इसके बाद एक दो विकेट जल्दी गिर गए। परन्तु एक तरफ से ओपनर करणवीर कौशल तेजी से स्कोरबोर्ड बढ़ाते रहे. करणवीर कौशल ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक लगाया. करणवीर मात्र 86 गेंदों में 14 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 118 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ रावत ने 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अंत में उत्तराखण्ड ने निर्धारित 50 ओवरों में 321 रन बनाए।

322 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिजोरम की टीम उत्तराखण्ड की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और उनके नियमित अन्तराल में विकेट गिरते चले गए. इस प्रकार वैभव पंवार, दीपक धपोला और मयंक मिश्रा की शानदार गेंदबाजी के दम पर मिजोरम को 169 रनों पर समेटकर उत्तराखंड ने 152 रनों के विशाल अंतर से अपनी लगातार पांचवीं जीत हासिल की।

उत्तराखंड की ओर से वैभव पंवार ने 38 रन देकर 3, दीपक धपोला ने 11 रन देकर 2 और मयंक मिश्रा ने 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जबकि सनी राणा, एम रंगराजन और कप्तान रजत भाटिया ने 1-1 विकेट लिया।  इस जीत के बाद उत्तराखंड की टीम प्लेट ग्रुप में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। लगातार पांचवीं जीत के साथ उत्तराखंड ने प्लेट ग्रुप की अंक तालिका में अपना दूसरा स्थान बकरार रखा है।