cm-trivendra-rampur-tiraha

देहरादून: राजधानी देहरादून सहित पूरे उत्तराखण्ड में 2 अक्टूबर यानी गाँधी जयंती को उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देकर शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। बता दें कि आज ही के दिन 2 अक्टूबर 1994 की आधी रात को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा के पास उत्तराखण्ड के करीब 15 निहत्थे नौजवान एवं महिलाएं तत्कालीन यूपी पुलिस की बर्बरता के शिकार हुए थे। इसीलिए इस दिन को पूरे उत्तराखण्ड में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। यहाँ तक कि दिल्ली/एनसीआर में भी सभी उत्तराखंडी इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को शहीद स्थल रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर में शहीद स्मारक पर उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आन्दोलकारियों के संघर्ष व बलिदान के परिणाम स्वरूप ही उत्तराखण्ड का नये राज्य के रूप में निर्माण हुआ। जब हम राज्य आन्दोलन का जिक्र करते हैं तो 02 अक्टूबर का वह दृश्य याद आता है, जब राज्य निर्माण को लेकर आन्दोलनकारी दिल्ली जा रहे थे। तब पुलिस द्वारा ऐसे शान्तप्रिय लोगों पर बर्बर अत्याचार किया गया। इस घटना में हमारे 07 आन्दोलनकारी शहीद हो गये थे।

उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के संघर्ष में मसूरी, खटीमा, यंत्रटापू व रामपुर तिराहे पर कुल 28 राज्य आन्दोलकारियों ने अपनी शहादत दी। मुख्यमंत्री ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राज्य आन्दोलन के लिये लम्बे समय तक संघर्ष करने वाले आन्दोलनकारियों के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुजफ्फरनगर कांड (रामपुर तिराहा)  की बरसी के अवसर पर कचहरी परिसर देहरादून स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर शहीद राज्य आंदोलकारियों की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री  लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर बलबीर रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर उनका भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

रा.इं.का. नवाखाल एवं रा.कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंचूर ने मनाई गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती

श्रीनार गढ़वाल के नजदीक राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल (खिर्सू) एवं राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंचूर (कोट) में आज गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती मनाई गई। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल में ध्वजारोहण के बाद प्रधानाचार्य इंद्र सिंह मेवाड़ द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश डोभाल ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को उनका अनुसरण करने को कहा। गणित प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अगर छात्र-छात्राएं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, नशे से दूर रहें तथा कठिन परिश्रम करें तो यही इन महापुरुषों को उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रधानाचार्य ने छात्र/ छात्राओं को अपने जीवन में सत्य अहिंसा अनुशासन एवं सकारात्मकता अपनाने को कहा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर की सफाई की गई।

इस मौके पर समस्त विद्यालय परिवार द्वारा मुजफ्फरनगर गोलीकांड में शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर इंद्र सिंह मेवाड़ रमेश डोभाल महेंद्र सिंह नेगी दिवाकर कुकरेती शरद रावत, टीपी डिमरी, के.एल. जगवाल, आदित्य कांडपाल प्रदीप कुमार मनोज नेगी बबलू राम प्रवीन बिष्ट पूजा जोशी राजेंद्र चौहान विजेंद्र सिंह प्रेम सिंह शांति प्रसाद एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

गाँधी जयंती के अवसर पर राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंचुर कोट की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आशा नेगी द्वारा ध्वजारोहण के बाद गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी। सभी अध्यापिकाओं ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. छात्र-छात्राओं एवं अध्यापिकाओं द्वारा गांधी जी और शास्त्री जी पर विचार व्यक्त किए गए। प्रधानाध्यापिका आशा नेगी ने दोनों महापुरुषों की जीवनी एवं कृतित्व छात्र-छात्राओं को बता कर उनका अनुसरण करने को कहा. इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर श्रीमती आशा नेगी, उषा रौथाण, जयंती, धनेश्वरी देवी आदि उपस्थित रहे।

रा.इ.का. सुमाड़ी में गांधी जयन्ती व लाल बहादुर जयन्ती

रा.इ.का. सुमाड़ी मे राज्य आन्दोलनकारीशहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए गांधी जयन्ती व लाल बहादुर जयन्ती मनायी गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री किशोरी लाल तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय मे गांधी दर्शन की महत्व पूर्ण उपादेयता है। इनके द्वारा प्रतिपादित एकादश व्रतो को जीवन मे उतारने से लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। छात्रो को अधिक से अधिक गाधी दर्शन का अध्ययन करना चाहिये। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हिन्दी अध्यापक अखिलेश चन्द्र चमोला ने कहा कि महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री का दर्शन हमारी धरोहर है। इनके साहित्य का अध्ययन करके हम अपने जीवन मे परिवर्तन ला सकते है। इस अवसर पर बिद्यालय परिसर मे रिलायन्स फाउन्डेशन द्वारा सफाई का कार्य क्रम भी चलाया गया। कार्य क्रम डा0ललित तिवारी की अध्यक्षता मे सम्पादित किया गया। इस अबसर पर संगीता सिह डा सबिता भन्डारी आशा डिमरी केशव प्रसाद लखेडा  वीरेन्द्र रावत ओम प्रकाश चमोली ने भी मुख्य रूप से अपने विचार रखे। आयोजित कार्य क्रम मे स्वच्छता के साथ ही बिद्यालय के छात्रो द्वारा भब्य सान्स्कृतिक कार्य क्रम आयोजित किये गये। कार्य क्रम का संचालन हरेन्द्र कुमार ने किया।

हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारी शहीदों को न्याय दिलाने के लिए एक बार फिर से संघर्ष का आह्वान

हल्द्वानीउत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी समाज संग़ठन ने मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहे कांड के राज्य आंदोलनकारी शहीदों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में पिछले 24 साल तक शहीदों को न्याय नही मिल पाने पर निराशा व्यक्त की गई। वक्ताओं ने अब तक की सरकारों की जमकर आलोचना की।

इस मौके पर शहीदों के सपनों का राज्य बनाने के लिए एक बार फिर से संघर्ष का आह्वान किया। इसके साथा ही शहीदों के सपनों की राजाधानी गैरसैण बनाने, 10 परसेंट छितिज आरक्षण, चिन्हीकरण के लिए निर्णायक संघर्ष का संकल्प लिया गया। इस मौके पर हुकम सिंह कुँवर, डा.केदार पलड़िया, राजेन्द्र खनवाल, राजकुमार केशरवानी, मुकेश बेलवाल, भुवन तिवारी, अनिल खण्डेलवाल, राजेन्द्र सिंह, गुरुचरण सिंह कोहली आदि मौजूद थे।

कुमाऊं भर दोनों महापुरुष गांधी एवं शास्त्री को किया गया याद

हल्द्वानी: कुमाऊं भर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया। स्कूल, कालेज, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में कई कार्यक्रम किए गए। कांग्रेस की नगर इकाई से लेकर जिला इकाई ने गांधी एवं शास्त्री को याद किया। जबकि भाजपा ने अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यकों  के गांवों तक पदयात्रा निकाली और कांग्रेस ने महापुरुषों के संघर्ष एवं बलिदान को याद करने के साथ ही रामधुन में हिस्सा लिया।

मंगलवार को पूरा दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री एवं राज्य आंदोलनकारी शहीदों के नाम रहा। जबकि कांग्रेस एवं भाजपा ने अपनी तरह से कई कार्यक्रम किए। भाजपा की पदयात्रा का नेतृत्व खुद प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने किया। उन्होंने सुबह साढ़े दस बजे यहां नैनीताल रोड जिला सहकारी बैंक कार्यालय में गांधी जी की प्रतिमा में फूल अर्पित करने के साथ ही राजपुरा तक पद यात्रा की। इस मौके पर पूर्व मेयर डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व नपा अध्यक्ष रनू अधिकारी, दिनेश आर्य, सुरेश तिवारी, भुवन भंडारी, डा, अनिल डब्बू, प्रकाश रावत, तरुण बंसल समेत तमाम नेता मौजूद थे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य कार्यक्रम यहां स्वराज भवन में आयोजित किया गया। यहां कार्यक्रम का नेतृत्व खुद नेता प्रतिपक्ष डा.इंदिरा हृदयश ने किया। कार्यकर्ताओं ने गांधी एवं शास्त्री की फोटो पर पुष्पांजलि अपिर्त की और एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इसमें दोनों महान विभूतियों के योगदान पर प्रकाश डाला गया। इस गोष्ठी को नेता प्रतिपक्ष, हेंमत बगडवाल, राहुल छिमवाल, सुमित हृदयेश, खजान पांडे, जाकिर भाई, भगवती बिष्ट, एनबी गुणवंत, राजेंद्र दुर्गापाल, पुष्कर बिष्ट, गजेंद्र गौनिया, हीरा बल्लभ पांडे, महेश शर्मा, ललित जोशी, दिनेश तिवारी, केडी पांडे ने विस्तार पूर्वक दोनों महापुरुषों के संघर्ष एवं बलिदान को याद किया।