vijay-shankar

नई दिल्ली:  इंग्लैंड में चल रहे 12 वें आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में टीम इंडिया को एक और झटका लगा है। शिखर धवन के बाद अब ऑलराउंडर विजय शंकर भी चोटिल होकर विश्व कप से बाहर हो गए हैं। विजय शंकर को नेट प्रैक्टिस के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंद लग गई थी। जिस कारण उनके अंगूठे में फ्रैक्चर आ गया है और वे अब वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले शिखर धवन भी चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप से बाहर होकर स्वदेश वापस लौट चुके हैं। जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल हैं। और अब विजय शंकर के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट की मुश्किल और बढ़ सकती है। हालाँकि उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को चुने जाने की खबर है।