newzealand-in-world-cup-final

न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 221 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही विश्व कप 2019 में भारत का सफर समाप्त हो गया। मैनचेस्टर में खेले गए पहले सेमीफाइनल में न्यजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 239 रन बनाये. 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत आज बेहद शर्मनाक रही. मात्र 5 रन के अन्दर उसके तीन प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल पवेलियन लौट चुके थे. कुछ ही देर बाद दिनेश कार्तिक के रूप में टीम इंडिया का चौथा विकेट भी गिर गया, तब टीम का कुल स्कोर मात्र 24 रन था, इसके बाद रिषभ पन्त और हार्दिक पांड्या ने कुछ देर जरुर संघर्ष किया परन्तु वे दोनों भी 32-32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इन दोनों के आउट होने के बाद धोनी के साथ बल्लेबाजी करने उतरे रवीन्द्र जड़ेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया. और जब लग रहा था कि टीम इंडिया ए  मैच जीत सकता है. तभी बड़ी हिट लगाने के चक्कर में जड़ेजा ने अपना विकेट गँवा दिया. हालाँकि कि जड़ेजा के साथ दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने तो जैसे कसम खा रखी थी कि बड़े शोर्ट मारने की कोशिश भी नहीं करूँगा केवल सिंगल लेकर दूसरे छोर पर आ जाऊंगा. इसका असर यह हुआ की रन रेट बढकर करीब 12 रन प्रति ओवर चला गया और जड़ेजा पर बड़े शोर्ट खेलने का अनावश्यक दबाव आ गया. और इसी दबाव में वह ब्रेटली पर छक्का मारने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे. हम मानते हैं कि धोनी और जड़ेजा के बीच 7वें विकेट के लिए हुई 116 रनों की साझेदारी से ही टीम इंडिया मैच में वापस आ गई थी. परन्तु मैच की सिचुएशन को देखते हुए धोनी को कंस से कम 3-4 ओवर पहले कमजोर गेदों पर बड़े शोर्ट खेलने के लिए जाना चाहिए था. परन्तु धोनी को तब याद आई जब शायद मैच हाथ से निकल चुका था. कुल मिलाकर भारत की पूरी टीम 49.3 ओवरों में 221 रनों पर आउट हो गई। और एक साथ ही टीम इंडिया का लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल खेलने का सपना भी चकनाचूर हो गया. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 77 रनों की उम्दा पारी खेली।

न्यूजीलैंड 239/8 (50.0 ओवर),  टीम इंडिया 221/10 (49.3.0 ओवर)

बल्लेबाज R B 4s 6s SR
लोकेश राहुल c टॉम लाथम b मैट हेनरी 1 7 0 0 14.29
रोहित शर्मा c टॉम लाथम b मैट हेनरी 1 4 0 0 25.00
विराट कोहली lbw b ट्रेंट बोल्ट 1 6 0 0 16.67
ऋषभ पंत* बैटिंग 32 56 4 0 57.14
दिनेश कार्तिक c नीषम b मैट हेनरी 6 25 1 0 24.00
हार्दिक पंड्या  बैटिंग 32 62 2 0 51.61
महेंद्र सिंह धोनी रन आउट 50 72 1 1 69.44
रविंद्र जडेजा c केन विलयमसन b बोल्ट 77 59 4 4 130.51
भुवनेश्वर कुमार b फार्गुसन 0 1 0 0 0.00
युजवेंद्र चहल c टॉम लाथम b नीशम 5 5 1 0 100.00
जसप्रीत बुमराह  नॉट आउट 0 0 0 0 0.00

विकेट पतन – 4-1 (रोहित शर्मा 1.3), 5-2 (विराट कोहली 2.4), 5-3 (लोकेश राहुल 3.1), 24-4 (दिनेश कार्तिक 10), 71-5 (ऋषभ पंत 22.5), 92-6 (हार्दिक पंड्या 30.3), 208-7 (रविंद्र जडेजा 47.5), 216-8 (महेंद्र सिंह धोनी 48.3), 217-9 (भुवनेश्वर कुमार 49), 221-10 (युजवेंद्र चहल 49.3)

गेंदबाज O M R W ECON
ट्रेंट बोल्ट 10 2 42 2 4.20
मैट हेनरी 10 1 37 3 3.70
लॉकी फर्ग्युसन 10 0 43 1 4.30
कॉलिन डि ग्रैंडहोम 2 0 13 0 6.50
जेम्स नीशम 7.3 0 49 1 6.71
मिशेल सैंटनर 10 2 34 2 3.40

 

यह भी पढ़ें:

संकट में टीम इंडिया: विराट, रोहित, राहुल,कार्तिक आउट, न्यूजीलैंड ने दिया है 240 रनों का लक्ष्य