youth-olympics-suraj-panwar

यूथ ओलंपिक गेम्स 2018 में सोमवार को उत्तराखंड के धावक सूरज पंवार ने पुरुषों की 5000 मीटर वॉक रेस में देश को एथलेटिक्स स्पर्धा का पहला मेडल दिलाया। देहरादून के प्रेमनगर निवासी 17 वर्षीय सूरज ने रेस वॉक के दो चरण में क्रमश: 20.35.87 और 20.23.30 का समय निकालकर सिल्वर मेडल जीता। इसके साथ ही सूरज पंवार यूथ ओलंपिक की एथलेटिक्स स्पर्धा में पदक जीतनेवाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं।

बता दें कि सूरज पंवार ने यूथ ओलंपिक गेम्स में पहली बार प्रतिभाग किया, और अपने पहले ही यूथ ओलंपिक टूर्नामेंट की एथलेटिक्स स्पर्धा में में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर वर्षों से एथलेटिक्स में पदक न मिलने से पड़े सूखे को खत्म कर दिया। सूरज ने 5000 मीटर रेस वॉक के दो चरणों में 20.35.87 और 20.23.30 का समय के साथ कुल  40:59.17 मिनट का समय निकालकर दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि इक्वाडोर के ऑस्कर पतिन ने कुल 40:51.86 मिनट का समय निकालकर स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता।

अर्जेंटीना में चल रहे यूथ ओलंपिक गेम्स 2018 में भारत ने अब तक 3 गोल्ड,  8 सिल्वर सहित कुल 11 पदक जीत लिए हैं। भारत पदक तालिका में 13वें स्थान पर है। भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले यूथ ओलिंपिक में सिर्फ दो रजत पदक जीते थे। वहीँ 24 गोल्ड, 15 सिल्वर तथा 9 ब्रोंज सहित कुल 48 मेडल के साथ रूस पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है।

इससे पहले भी सूरज पंवार ने बैंकॉक में हुई यूथ एशियन प्रतियोगिता में 10 किमी वॉक रेस में रजत पदक जीता था। साल 2018 में नेशनल चैंपियन बनने के बाद उनका चयन एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ।

2018 Summer Youth Olympics Medal Tally

RankNationGoldSilverBronzeTotal
1Russia2415948
2China167932
3Japan1371232
4Hungary126422
5Mixed NOCs11111133
6Italy1081129
7Argentina95620
8Iran63110
9Ukraine54615
10Australia48315
11United States of America45615
12France312621
13India38011