UNESCO-India-Africa Hackathon 2022: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध विविद्यालय में यूनेस्को-इंडिया-अफ्रीका हैकथॉन 2022 का आयोजन किया जा रहा है। यूनेस्को-भारत-अफ्रीकी हैकथॉन के पहले संस्करण का शुभारंभ मंगलवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। हैकथॉन लगातार 36 घंटे तक चलेगा। हैकथॉन में 22 अफ्रीकी देशों के 400 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। जो भारत व अफ्रीकी देशों की प्रमुख समस्याओं का समाधान निकालेंगे।
यूनेस्को-भारत-अफ्रीका हैकथॉन के उद्घाटन समारोह में अफ्रीकी मूल के चार छात्र-छात्राओं ने सुरीली आवाज में वंदे मातरम गीत गाकर सबको आश्चर्यचित कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर हौंसला बढ़ाया। राजकोट की मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में विभिन्न पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर रहे अफ्रीकी मूल के चार छात्र-छात्राओं एनी कुंडा, फ्रांसिस, लुकास व विक्टोरियन को विशेष रूप से वंदे मातरम गीत गाने के लिए आमंत्रित किया गया था। छात्रों के साथ आए यूनिवर्सिटी के संगीत शिक्षक मालव मारू ने बताया कि इन छात्रों के साथ लॉकडाउन के दौरान 15 अगस्त 2020 को पहला वीडियो बनाया था। जिसे लोगों का काफी सपोर्ट मिला। ये चार छात्र कई जगह पर वंदे मातरम की प्रस्तुति दे चुके हैं।