Mahakumbh Fire News: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई है। जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर बाद मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कुछ ही मिनट में दर्जनों टेंट जलकर राख हो गए।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आग की घटना के बाद अस्पताल में तैयारी की गई है। राहत की बात यही है कि कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर काबू पाने के तुरंत बाद सीएम योगी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी को फोन कर घटना से जुड़ी जानकारी ली है। सीएम ने आग के बाद एक्शन और अभी के हालात की पूरी जानकारी पीएम से साझा की है। पीएम ने कहा है कि ऐसी घटना दोबारा न हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
आग ऐसे समय में लगी जब सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में ही मौजूद थे। इसलिए आग पर काबू पाने के ठीक बाद वो घटनास्थल पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने घटना में घायलों को तुरंत इलाज कराने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट के बाद टेंट में आग लग गई। देखते ही देखते पूरे टेंट को अपनी चपेट में लिया। इसके बाद टेंट में रखे कुछ सिलेंडर में ब्लास्ट भी हुआ जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। आनन-फानन में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि सेक्टर 19 में गीता प्रेस, निर्मल बाबा और हनुमान सेवा समिता का शिविर था। गीता प्रेस वाले शिविर में सबसे पहले अचानक आग लगी। पता चला कि सिलेंडर लीक होने से आग लगी। कुछ लोगों ने किसी चिंगारी के कारण आग लगने की बात कही। आग के बाद सिलेंडरों को लेकर लोग बाहर की ओर भागते भी दिखाई दिए। मौके पर कुछ देर में ही सभी रेस्क्यू दल पहुंच गए। एनडीआरएफ भी मौके पर आ गई।
Prayagraj: Fire breaks out at Maha Kumbh mela, fire brigade reaches the spot.#Fire #Prayagraj #Mahakumbh pic.twitter.com/Xjmf4G49no
— IndiaToday (@IndiaToday) January 19, 2025