Auto Expo 2023: कार, बाइक और ऑटोमोबाइल क्षेत्र की नई तकनीक के बारे में उत्सुकता रखने वालों के लिए एक बार फिर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा शहर स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो फेयर Auto Expo 2023 आयोजित होने जा रहा है। भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग की सबसे बड़ी द्विवर्षीय प्रदर्शनी – Auto Expo THE MOTOR SHOW 2023 ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 11 से 18 जनवरी 2023 तक लगने जा रही है। हालाँकि Auto Expo 2023 का उद्घाटन 12 जनवरी 2023 को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और महेंद्र नाथ पांडेय करेंगे। पहला दिन यानी 11 जनवरी मीडिया के लिए होगा। वहीं 13 जनवरी विशेष रूप से केवल विजनेस विजिटर के लिए होगा, जिसके बाद 14 से 18 जनवरी तक आम जनता के लिए खुला रहेगा।
सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के महानिदेशक राजेश मेनन ने बताया कि इस बार ऑटो एक्सपो के 16वें संस्करण की थीम ‘गतिशीलता की दुनिया की खोज’ (Explore the world of mobility) है। आयोजकों को 75 से अधिक वाहनों के लॉन्च होने की उम्मीद है। राजेश मेनन ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि ऑटो एक्सपो दा मोटर शो-2023 में 48 वाहन विनिर्माताओं समेत इस उद्योग से जुड़े 114 प्रदर्शन आ रहे हैं। इस मंच पर पांच वैश्विक प्रीमियर समेत 75 से अधिक वाहनों के लॉन्च होने की उम्मीद है। इस बार तीन एक्सक्लूवि पैवेलियन होंगे, जिसमें इथेनॉल पैवेलियन में टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया, बजाज ऑटो, यामाहा, मोटर इंडिया, सुजुकी मोटर साइकिल इंडिया, मारूति सुजुकी इंडिया और टोयोटो किलरेस्कर मोटर्स जैसे दो पहिया और चार पहिया वाहन निर्माता द्वारा फ्लेक्स फ्यूल वाहन के वर्किग प्रोटोटाइप को प्रदर्शित किया जाएगा। अन्य पैवेलियन में सुपर कार पैवेलियन और विंटेज कार पैवेलियन शामिल हैं, जिनमें बेहतरीन लग्जरी वाहनों और विंटेज कारों को प्रदर्शित किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक वाहनों की रहेगी अच्छी खासी भागीदारी
आने वाला समय ईवी (Electric Vehicle) का है। सरकार इस पर काफी जोर दे रही है। ऑटो एक्सपो-2023 में इसकी अच्छी खासी भागीदारी देखने को मिलेगी। यात्री वाहनों, प्योर ईवी टू और थ्री व्हीलर्स या प्योर ईवी व्यावसायिक वाहनों समेत सभी श्रेणियों में ईवी वाहनों के उत्पादन में विशेषता रखने वाले स्टार्ट-अप्स की अधिक भागीदारी देखने को मिलेगी। आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष विभिन्न पावर ट्रेन वाहनों पर व्यापक ध्यान दिया जाएगा,जिसमें इथेनॉल, सीएनजी और एलएनजी जैसे गैसीय ईधन, ईवी, हाइब्रिड और हाइड्रोजन समेत इलेक्ट्रिफिकेशन तकनीकें शामिल हैं और इनका प्रदर्शन उनके संबंधित पैवेलियन में किया जाएगा।
ऑटो एक्सपो 2023 का समय (Auto Expo 2023 Timings)
ऑटो एक्सपो 2023 आम दर्शकों और ऑटोमोबाइल के दीवानों के लिए 13 जनवरी से 18 जनवरी 2023 तक खुला रहेगा, जिसका समय सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक है। 13 जनवरी विशेष रूप से केवल बिज़नेस विजिटर के लिए होगा, जिसके बाद 14 जनवरी से 18 जनवरी तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। एक्सपो के आखिरी दिन 18 जनवरी को यह सिर्फ सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। ऑटो एक्सपो में एंट्री क्लोजिंग टाइम के एक घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा। वहीं हॉल में ये एंट्री के क्लोजिंग टाइम के 30 मिनट पहले बंद किया जाएगा।
कितने का मिलेगा टिकट? (Auto Expo ticket cost?)
ऑटो एक्सपो 2023 में एक्सपो में प्रवेश के लिए टिकट की दर प्रति व्यक्ति 350/- से 750/- रुपये तक है। बिज़नेस डे यानी 13 जनवरी के लिए टिकट का रेट 750 रुपये है। जबकि 14 और 15 जनवरी के लिए 475 रुपये और इसके बाद यानी 16 से 18 जनवरी तक 350 रुपये प्रति टिकट रखा गया है। हर टिकट केवल एक बार के प्रवेश के लिए ही वैध होगा और एक टिकट पर केवल एक ही व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति होगी। पांच साल तक के बच्चों के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा।
कहाँ से खरीदें टिकट? (Where to buy Auto Expo tickets)
ऑटो एक्सपो की टिकट आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ऑटो एक्सपो-द मोटर शो 2023 के लिए टिकट ख़ासतौर से BookMyShow.com पर और आईइएमएल-ग्रेटर नोएडा के टिकट काउंटर तथा दिल्ली एनसीआर में कुछ मेट्रो स्टेशनों राजीव चौक, बोटैनिकल गार्डन, हौजखास, कश्मीरी गेट, हुड्डा सिटी सेंटर, मंडी हाउस, सेक्टर-51, नॉलेज पार्क-2 ग्रेटर नोएडा पर उपलब्ध हैं।
कैसे पहुंचे एक्सपो (How to reach the Expo)
ऑटो एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-2 स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जा रहा है। यहां मेट्रो की एक्वा लाइन के माध्यम से भी पहुंचा जा सकता है। निकटतम मेट्रो स्टेशन नॉलेज पार्क II और जेपी ग्रीन्स परी चौक है।
ये कंपनियां ले रही हैं भाग
इस बार ऑटोएक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, किआ मोटर इंडिया, एमजी मोटर इंडिया और रेनॉ इंडिया जैसे निर्माताओं की कई कारों का अनावरण और ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, इस इवेंट में कई इलेक्ट्रिक कारों को भी पेश किया जाना है। उम्मीद की जा सकती है कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता और बैटरी ब्रांड एक्सपो में अपनी नई व्हीकल पेश करेंगे।
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां भी होंगी शामिल
ऑटो एक्सपो 2023 में BYD India, Tork Motors, Okinawa Autotech, Hero Electric, Log9 Material, ELMoto, Matter Motorworks, CE Info Systems, Sibros Technologies India, Omjay Eeve, Autoline E-Mobility, Hop Electric, Devot Motors, MTA E-Mobility, Greaves, Omega Seiki Mobility, आदि ईवी मैन्यूफैक्चर्स भी शामिल होंगे।