BJP and AAP leaders clashed in Delhi

देश की राजधानी दिल्ली में मेयर चुनाव के दिन आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच हुए विवाद को लेकर  तकरार अभी जारी है। आज कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सड़क पर एक दूसरे के खिलाफ  प्रदर्शन किया। राजधानी में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच मेयर पद को लेकर सियासी लड़ाई जारी है। 3 दिन पहले दिल्ली में नगर निगम सदन में ही बीजेपी और आप के पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई हुई थी। जिसकी वजह से मेयर का चुनाव भी टाल दिया गया था। ‌आज दोनों पार्टियों के बीच एक बार फिर से सड़क पर जोर आजमाइश दिखाई। ‌

सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वहीं आम आदमी पार्टी के समर्थक भी सड़क पर उतर आए। आप समर्थकों ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कड़ाके की ठंड में पानी की बौछार शुरू कर दी। तब जाकर सड़क पर दोनों पार्टियों के नेताओं की भीड़ तितर-बितर हो गई।

दिल्ली से बीजेपी के सांसद परवेश वर्मा ने कहा कि हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक सीएम केजरीवाल उपद्रवी नगर पार्षदों को निलंबित नहीं करते। भाजपा सांसद ने कहा कि हमारी महिला नगर पार्षदों के साथ मारपीट करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई, इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। हम एलजी से उपद्रवी पार्षदों को निलंबित करने के लिए अनुरोध करते हैं। बीते दिनों सदन के अंदर ही बीजेपी और आप के पार्षदों को आपस में लड़ते और नारे लगाते देखा गया।

बता दें कि 6 जनवरी को मेयर का चुनाव होना था। लेकिन सदन में तस्वीर पूरी कहानी ही बदल गई। दोनों पार्टियों के नेता, पार्षद आपस में भिड़ गए। नारेबाजी शोर-शराबे के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। आम आदमी पार्टी का कहना था कि पहले निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होना चाहिए। मानोनीत सदस्यों का नहीं। इसी को लेकर दोनों में गुत्थुमगुत्था हुआ। आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी की गुंडागर्दी करार दिया। वहीं भाजपा ने कहा कि आप डर गई है। आखिरकार उस दिन मेयर का चुनाव नहीं हो पाया। उसके बाद से दोनों पार्टियों के नेता सड़कों पर हैं। आम आदमी पार्टी भाजपा एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी समर्थकों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ विरोध मार्च का आयोजन किया गया।