Film and TV artist gave message of patriotism

ग्रेटर नोएडा: देश की आजादी की 76वीं वर्षगांठ की चारों तरफ धूम रही। आजादी के अमृत महोत्सव काल में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों ने माहौल में जोश भरने का काम किया। इस खास अवसर पर अपने पैतृक शहर ग्रेटर नोएडा पहुंचे फिल्म एवं टीवी कलाकार हर्ष नागर ने प्रशंसकों व ग्रामीणों के साथ देश की आजादी का जश्न मनाया। लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए फिल्म गदर-2 का फ्री शो आयोजित किया। हर्ष ने लोगों के साथ फिल्म देखी। बता दें कि बता दें कि हर्ष नागर मूलतः दादरी क्षेत्र के दुजाना गांव के रहने वाले हैं। उनका कहना देशभक्ति की भावना हम सबके अंदर होनी चाहिए।

जरूरतमंद लोगों की मदद कर रियल हीरो बना जा सकता है। युवा कलाकार हर्ष नागर को शाहरुख खान द्वारा टीनएज फिल्म “ऑलवेज कभी कभी” से लॉन्च किया गया था। पिछले 14 सालों में 100 से अधिक टीवी विज्ञापन कर चुके हैं। हर्ष नागर रेमंड्स, लेविस, हुंडई व कई अन्य बड़े ब्रांड का चेहरा रहे हैं। उन्होंने पेप्सी के लिए रणबीर कपूर, स्निकर्स के लिए सोनम कपूर, मालाबार ज्वैलर्स के लिए करीना कपूर, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान आदि के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है। हर्ष नागर ने अंतर्राष्ट्रीय एचबीओ फिल्म “रानी” में फ्रांसीसी सुपरस्टार मायलीन जैम्पानियो के साथ भी अभिनय किया।

हर्ष नागर स्टार नेटवर्क के दो टीवी शो – स्टार भारत के लिए 2019 में कार्तिक पूर्णिमा और फिर स्टार प्लस पर सुपरहिट शो साथ निभाना  साथियां 2 के लीडिंग मैन रहे हैं। हर्ष नागर की अगली फिल्म सनी लियोन के साथ “कोका कोला” नामक कॉमेडी है। 2022 में  हर्ष नागर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम अमर उपाध्याय के साथ शेमारू उमंग चैनल पर एक शो शुरू करने में शामिल हुए, जो एक फ्री टू एयर चैनल है, जो एक मेड इन इंडिया चैनल को शक्ति प्रदान करता है।  उनका शो “क्योंकि तुम ही हो” शेमारू नेटवर्क और शेमारू मी ऐप पर नंबर 1 देखा जाने वाला शो है। हर्ष नागर का “हर्ष नागर एक्टर” के नाम से एक यूट्यूब चैनल है, जहां वह मनोवैज्ञानिकों के साथ मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करते हैं।