देवप्रयाग : ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण के पश्चात नमामि गंगे एवं आई.क्यू.ए.सी.के तत्वावधान में महाविद्यालय से तहसील और बाजार होते हुए संगम तट तक रैली निकाली गई।
रैली को महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक अर्चना धपवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संगम तट पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत, समूह गीत, एकल तथा सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के समापन पर नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार एवं डॉ. प्रतीक गोयल ने उपस्थित जनसमुदाय का धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।