माउंटेन पीपुल फाउंडेशन, वसुंधरा के संस्थापक डॉ उमेश पंत एवं डॉ उषा कृष्णा, जिला चिकित्साधिकारी, गाजियाबाद, उ. प्र. की संयुक्त पहल द्वारा ‘हर घर होम्योपैथी’ मुहिम संस्था की अध्यक्ष सरोज पंत के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से 10 अगस्त से 25 अगस्त तक विभिन्न संस्थानों में चलाई गई। जिसमें एमएमजी हॉस्पिटल परिसर, कुष्ठ आश्रम, हिंडन, आँगन और आँचल वृद्धाश्रम वसुंधरा, उत्सव पार्क वसुंधरा, आदर्श पार्क सैक्टर 4 वसुंधरा, ब्रह्माकुमारी सेंटर सैक्टर 10 वसुंधरा, स्कूल आदि मेँ संस्था की टीम ने जाकर लगभग 800 से अधिक लोगों को निशुल्क परामर्श, दवा वितरण एवं जागरूक किया।
माउंटेन पीपुल फाउंडेशन, वसुंधरा के संस्थापक डॉ उमेश पंत ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्था प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के लिए कृत संकल्प है। संस्था सालों से स्वास्थ्य की दिशा में अलग अलग मुहिम जिसमें ‘डिजिटल ड्रग्स एडिक्शन जागरूकता मुहिम’, ‘होम्योपैथिक कोविड-19 मुहिम’, ‘इम्युनिटी बूस्टर एवं प्रिवेंटिव अभियान’, ‘नशा मुक्ति अभियान ‘, ‘कैंसर जागरूकता अभियान, ‘कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान’, हेल्थ कैंप एवं जागरूकता मेले का आयोजन’ चला रही है। उमंग पंत, शक्ति पंत ने लोगों को होम्योपैथिक प्रिवेंटिव एवं इम्युनिटी के साथ योग को अपनाने के लिए भी प्रेरित किया तथा स्वस्थ रहने के तौर-तरीकों के बारे में जागरूक किया।
यह संस्था 2015 से अबतक स्वास्थ्य अभियान के तहत 214 छोटे-बड़े शिविर कर चुकी है तथा जनवरी 2020 से “देश की पहली होम्योपैथिक कोविड-19 मुहिम” के अंतर्गत अबतक 90 हजार से अधिक लोगों को निशुल्क प्रीवेंटिव बूस्टर दवा पहुंचाई गई हैं। कोरोना काल में मानवता एवं सामाजिक सेवाओं में किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु संस्था को माननीय उप-राष्ट्रपति, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार व्योश्रेष्ठ सम्मान-2021 से सम्मानित भी किया गया है।
संस्था द्वारा बनाया गया विशेष हैल्थ मॉडल जिसमें शारीरिक, मानसिक, समाजिक, आध्यात्मिक, महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्वच्छता के बारे में भी जागरूक करना सभी गतिविधियों को प्रतिदिन सरोज पंत के मार्ग निर्देशन में उनकी टीम द्वारा की जाती है।
संस्था सालों से होमियोपैथिक दवाओं से इम्युनिटी बढ़ाने की दिशा मे कार्य कर रही है । डॉ उमेश पंत का संकल्प हर घर, गाँव और कस्बे तक होमियोपैथिक को पहुचाने का है, उनका मानना हैं की होमियोपैथिक ही वो पददती है जो धीरे धीरे दूषित मन और तन को शुद करने की एक उतम चिकित्सा व्यस्व्स्था हैं जो शारीरिक और मानसिक संतुलन को बनाए रखने में महतावपूर्ण भूमिका निभाती है।
संस्था का उद्देश ‘पहला सुख निरोगी काया’ के मंत्र को देश के कोने कोने तक पहुंचाना है।