पर्वतीय सास्कृतिक संस्था के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान के निर्देशन में रविवार 13 मार्च को इंदिरापुरम हैबिटेट सेंटर, गाजियाबाद में उत्तराखंड होली सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
होली सेलिब्रेशन कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोक संस्कृति, रीतिरि-वाज तथा धार्मिक परम्पराओं का अदभुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर उत्तराखंड की स्वर कोकिला कल्पना चौहान, व रोहित चौहान ने अपने गीतों से कार्यक्रम में समा बांध दिया गया। इस दौरान रोहित और कल्पना चौहान के गीतों पर दर्शकों ने जमकर नृत्य किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अथिति केवल लखेड़ा व हैबिटेट सेंटर की पूरी टीम को मंच पर गमले भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस पर अवसर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, इंदिरा चौधरी, आदित्य घिल्डियाल, हरीश असवाल, मिताली चंदोला, विमला रावत, अनिल राणा, भगवती जुयाल, नरेंद्र बिष्ट, रजनी ढौंडियाल जोशी, सुबोध थपलियाल, महेश नेगी, अब्बू रावत, सुनीता बिष्ट, प्रभा बिष्ट, भारती नेगी, सुनीता ध्यानी, रेनू जखमोला उनियाल, लक्ष्मण रावत मंडल अध्यक्ष खोड़ा, दीवान सिंह लटवाल सभासद अध्यक्ष उत्तराखंड जन कल्याण विकास समिति खोड़ा, हेमंत जोशी, आनन्द पांडे आदि उपस्थित रहे।