bus and Mercedes car collide on Greater Noida Expressway

ग्रेटर नोएडा : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर गुरुवार दोपहर को जीरो पॉइंट के समीप एक बड़ा हादसा हो गया। हिंडन नदी के पुल के पास नोएडा की ओर आते हुए एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर मर्सिडीज कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मर्सिडीज कार एक्सप्रेस वे से नीचे गिर गई और बस पुल की रेलिंग पर लटक गई। गनीमत यह रही कि जहां पर कार गिरी वहां मिट्टी थी, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में मर्सिडीज चला रहे राघव गुप्ता व बस चालक समेत 15 यात्री घायल हो गये।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अशोक कुमार ने बताया कि आगरा डिपो की रोडवेज बस बृहस्पतिवार दोपहर 12 30 बजे आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी। बस जैसे ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के समीप पहुंची तभी चालक निसार खां नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित बस ने पहले से रेलिंग में फंसी मर्सिडीज कार में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर की वजह से कार एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी। बस का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। हादसे की जानकारी होने पर नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही रोडवेज में सवार यात्री वहां से चले गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 13 से 15 लोगों को हल्की चोट लगी थी। जांच में पता चला है कि रोडवेज बस ने जब मर्सिडीज में टक्कर मारी तो वह पहले से ही जीरो प्वाइंट के समीप बने पुल की रेलिंग पर चढ़ी हुई थी। चालक ने अचानक कट मार दिया था। इस वजह से मर्सिडीज रेलिंग पर चढ़ गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना नॉलेज पार्क पुलिस घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे जाम लग गया था। जिसके कारण ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया था। बस व कार को क्रेन की मदद से मौके से हटा दिया गया है।