ग्रेटर नोएडा: इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (IEA) ने तीसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। दिवाली मेले का भी आयोजन किया गया। जिसमें उद्यमियों द्वारा विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे एमएसएमई के निदेशक आरके भारती एवं सहायक निदेशक सुनील कुमार ने उद्यमियों को सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। संस्था के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने बताया कि इस मौके पर महिला उद्यमियों को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। महिला उद्यमियों की हर संभव मदद की जा रही है।
उद्यमियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अधिकारियों ने अवलोकन किया। इस अवसर यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबंधक एनके जैन, पीएन वर्मा, हरिओम शर्मा, एनपीसीएल के अरुणादिश डे, निखिल अग्रवाल, अभिषेक जैन, गौरव शर्मा व फायर विभाग से इंदरपाल सिंह ने स्टाल पर जाकर उत्पादों को देखा।