Delhi Kotdwar train service

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में रह रहे उत्तराखंड एवं यूपी के रहने वाले लोगों की वर्षो पुरानी मुराद आज पूरी होने जा रही है। उत्तराखंड के कोटद्वार से दिल्ली के बीच बहुप्रतीक्षित रेल सेवा आज यानी शनिवार 28 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। कोटद्वार और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली इस नई रेल सेवा की शुरुवात आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और सांसद बलूनी द्वारा दिल्ली से की जाएगी। वहीं कोटद्वार में पूर्व सीएम एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहेंगे।

बीजेपी प्रवक्ता विपिन कैथोला ने मीडिया को बताया कि आज शाम पांच बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। ट्रेन के लिए इंजन और 10 कोच नजीबाबाद रेलवे स्टेशन को उपलब्ध कराए गए हैं। उद्घाटन अवसर पर कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल के लिए ट्रेन को रवाना किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

ट्रेन को रेलवे ने आनंद विहार से कोटद्वार के लिए 14089 और कोटद्वार से दिल्ली के लिए 14090 नंबर जारी किया है। ट्रेन में एक एसी, चार स्लीपर, तीन साधारण और दो एसएलआर कोच रहेंगे। केवल उद्घाटन पर कोटद्वार से नई ट्रेन पांच बजे रवाना होगी। जबकि अन्य दिन ट्रेन कोटद्वार से रोजाना रात 10 बजे चलकर सनेह रोड, नजीबाबाद, मौअज्जमपुर नारायण, लक्सर, रुड़की, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ होते हुए तड़के 04:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली पहुंचेगी। वहीँ आनंद विहार टर्मिनल से रात 9:45 बजे चलकर तड़के 03:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी। देवबंद, मुजफ्फरनगर और मेरठ के लिए बिजनौर वासियों को नजीबाबाद स्टेशन से पहली सीधी ट्रेन मिलेगी।