IIT BHU student gets a package of 2.2 crores in campus placement

IIT BHU campus placement: IIT BHU के कैंपस प्लेसमेंट में एक छात्र को 2.2 करोड़ रुपये का ऑफर मिला। तीन साल के बाद आईआईटी में इतना बड़ा पैकेज मिला है। वहीं कुल 1,128 प्लेसमेंट ऑफर और 424 इंटर्नशिप ऑफर मिले हैं।

निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने संस्थान की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष के प्लेसमेंट परिणाम आईआईटी (बीएचयू) की प्रतिष्ठा को एक प्रमुख संस्थान के रूप में मजबूत करते हैं, जो उद्योग के लिए तैयार पेशेवरों का निर्माण करता है। हमारे छात्रों की प्रतिभा और संस्थान की शैक्षणिक और अनुसंधान उत्कृष्टता शीर्ष स्तर के नियोक्ताओं को लगातार आकर्षित कर रही है।

इन कंपनियों का दिया बेहतर पैकेज

संस्थान के प्लेसमेंट अभियान में विभिन्न उद्योगों, जैसे प्रौद्योगिकी, कंसल्टिंग, वित्त और कोर इंजीनियरिंग क्षेत्रों की भागीदारी देखी गई। प्रमुख नियोक्ताओं में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैक्स, टाटा स्टील और क्वालकॉम आदि शामिल हैं।

हाई फ्रिक्वेंसी ट्रेडिंग और डाटा एनालिटिक्स कंपनियों ने लगाया ड्राइव

प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि स्टार्टअप कंपनियों ने बड़े स्तर नौकरियां दिलाई। उन्हें अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट मिले जिससे आईआईटी के छात्रों को सेलेक्शन किया। इस बार सॉफ्टवेयर, हाई फ्रिक्वेंसी ट्रेडिंग और डाटा एनालिटिक्स कंपनियों का रूझान कुछ ज्यादा दिखा। उनके द्वारा दिया गया पैकेज भी हाई है। बच्चों का भी झुकाव ज्यादा है।

IIT BHU student gets a package of 2.2 crores in campus placement