ग्रेटर नोएडा: किसान, मजदूर व वंचित वर्ग के लोगों की आवाज को जोरदार तरीके से उठाने के लिए संयुक्त किसान मजदूर संगठन ने संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। मेन बॉडी के साथ विभिन्न प्रकोष्ठों को भी मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में वरिष्ठ एडवोकेट नवीन चौधरी को अधिवक्ता सभा का पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया है।
नई जिम्मेदारी मिलने पर कार्यकर्ताओं ने नवीन चौधरी का फूल पहनाकर स्वागत किया। एडवोकेट नवीन चौधरी का कहना है कि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा अधिवक्ताओं को संगठन से जोड़ मजबूती प्रदान करने का काम किया जाएगा। साथ ही संगठन के माध्यम से अधिवक्ताओं से जुड़ी समस्याओं को भी उठाया जाएगा। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पंडित, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश अवाना, शाहबुद्दीन, सुमन तंवर, जितेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।