supertech-twin-tower-demolition

Noida Supertech Twin Tower Demolition: नोएडा के सेक्टर 93A स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर अब से कुछ ही देर में जमींदोज हो जाएंगे। ट्विन टावर को आज दोपहर दोपहर 2:30 बजे गिरा दिया जाएगा. टावरों को गिराने की पूरी तैयारी कर ली गई है. 100 मीटर ऊँचे (32 मंजिला) एपेक्स तथा 97 मीटर ऊँचे (29 मंजिला) सियान टावर में करीब 3700 किलोग्राम विस्फोटक लगाकर तारों से जोड़ दिया गया है। ठीक 2:30 बजे करीब 50से 70 मीटर की दूरी से बटन दबाकर ब्लास्ट किया जायेगा. और मात्र 9 से 12 सेकंड में बहुचर्चित ट्विन टावर मलबे के ढेर में तब्दील हो जाएगा।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे करीब 2:00 से 3:00 बजे तक बंद रहेगा। विस्फोट से ठीक पहले दोपहर करीब 2.15 बजे एक्सप्रेस-वे को पूरी तरह बंद किया जाएगा। ब्लास्ट के आधे घंटे बाद और धूल जमने के बाद इसे खोल दिया जाएगा। ब्लास्ट के लिए इमरजेंसी रूट बनाया है ताकि इमरजेंसी होने पर ग्रीन कॉरिडोर से ले जाया जा सके।

लगभग 100 मीटर ऊंची इमारत को गिराने में लगे भारतीय और विदेशी ब्लास्टर की एक टीम को छोड़कर टावर के चारों ओर 500 मीटर के दायरे में किसी के भी आने की अनुमति नहीं होगी। ट्विन टावर के आसपास में 40 टावरों समेत दो हाउसिंग सोसायटियों को पूरी तरह से खाली करा दिया गया। मौके पर 560 पुलिस कर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 लोग, 4 क्विक रिस्पांस टीम और एनडीआरएफ की टीम इलाके में तैनात है।