st josephs school toppers greater noida

ICSE-ISC Results 2023: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड द्वारा रविवार 14 मई को ICSE और ISC बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। कक्षा 12 के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.93% रहा जबकि 10वीं के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.94% रहा।

ग्रेटर नोएडा शहर के दो स्कूलों सेंट जोसेफ एवं जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट के छात्र- छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सेंट जोसेफ स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अल्विन पिंटो ने बताया कि इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 203 छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे। रविवार को आया परिणाम बेहतर एवं संतोषजनक रहा। दसवीं कक्षा में ओम पाठक ने 99 फीसद अंकों के साथ स्कूल में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर रहे केशव कुमार पाल ने 98 फीसद व तीसरे स्थान पर पूर्णिमा तिवारी, नीवी व वैभव जादौन ने 97.60 फीसद अंक प्राप्त किए हैं।

वहीं 12वीं कक्षा में मानविकी वर्ग के छात्र अभिनव झा 97 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप रहे। विज्ञान वर्ग के छात्र गोपाल सिंह ने 96.25 फीसद अंक के साथ दूसरे व वाणिज्य वर्ग की छात्रा रिया राठौर 92.50 फीसद अंक के साथ तीसरे स्थान  पर रहीं। प्रधानाचार्य ने बताया कि बारहवीं की परीक्षा में 154 छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे।

वहीं जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल में दसवीं के छात्र रिषभ कुमार ने 98 फीसद के साथ पहला, अभिनंदन पांडेय 96 फीसद अंक के साथ और दिशांत नागर ने 95 फीसद अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। बारहवीं में हार्दिक विश्नोई ने 94 फीसद, अभिलाषा सिंह ने 91.25 फीसद व शिमरन ने 89 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल में क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

 सेंट जोसेफ स्कूल दसवीं के टॉपर्स

  1. ओम पाठक –         99%
  2. केशव कुमार पाल –   98%
  3. पूर्णिमा तिवारी –       60%
  4. नीवी    –               60%
  5. वैभव जादौन-          60%

बारहवीं के टॉपर्स

  1. अभिनव झा मानविकी वर्ग – 97%
  2. गोपाल सिंह विज्ञान वर्ग –    96.25%
  3. रिया राठौर वाणिज्य वर्ग –    92.50%