Online game Free Fire India re-launched

Free Fire India: सिंगापुर के वैश्विक ऑनलाइन गेम डेवलपर एवं पब्लिशर गरीना ने बृहस्पतिवार को फ्री फायर इंडिया के लॉन्च की घोषणा की। जो 5 सितंबर से भारत में विशेष रूप से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। फ्री फायर इंडिया में सुरक्षित स्वस्थ और मज़ेदार गेमप्ले अनुभव को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतरीन कंटेंट और फीचर हैं। यह घोषणा ग्रेटर नोएडा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गरीना के सह-संस्थापक गांग ये और योटा इंफ्रास्ट्रक्चर के सह-संस्थापक एवं अध्यक्ष दर्शन हीरानंदानी ने भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त, महामहिम साइमन वोंग की उपस्थिति में की।

क्या है Garena Free Fire?

Garena Free Fire एक तरह का ऑनलाइन गेम है. इस गेम को करीब डेढ़ साल भारत सरकार ने आईटी नियमों के चलते बैन कर दिया था। बैन लगने के बाद यह गेम गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों ही जगह से हटा लिया गया था। अगर फ्री फायर गेम के शौकीन है तो आपके लिए गुड न्यूज है। फ्री फायर गेम में लगा बैन अब हट चुका है और 5 सितंबर से इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

जिस तरह से PUBG बैन होने के बाद उसे नाम बदलकर BGMI के नाम से भारत में पेश किया गया, ऐसा ही कुछ फ्री फायर गेम के साथ हुआ है। बैन हटने के बाद फ्री फायर गेम एक नए नाम के साथ देश में एंट्री करने वाला है। फ्री फायर अब भारत में Free Fire India के नाम से वापसी करेगा। कंपनी के मुताबिक इस बार कंपनी ने गेम में सभी नियमों का बखूबी ध्यान रखा है और गेम का कंटेंट भी इंडिया के ही मुताबिक होगा। कंपनी ने कहा कि इस बार गेम को तैयार करने में भारतीय यूजर्स और आईटी नियमों का ध्यान रखा गया है।

यूज़र एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए योटा के लोकल क्लाउड बुनियादी ढांचे का लाभ उठाएगी। हीरानंदानी समूह की कंपनी योटा फ्री फायर इंडिया के लिए लोकल क्लाउड होस्टिंग और स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेगी। गरीना के उत्पाद की पेशकश की मदद के लिए स्थानीय सर्वर और नेटवर्क कनेक्टिविटी सेवाओं पर भारतीय यूज़र के व्यक्तिगत डाटा का बेहतरीन प्रबंधन सुनिश्चित करेगी। गरीना ने फ्री फायर इंडिया के नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में भारतीय क्रिकेट आइकन एमएस धोनी के साथ फुटबॉल के कप्तान सुनील छेत्री, बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल, टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस और कबड्डी चैंपियन राहुल चौधरी जैसे अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी जुड़ेंगे।

गरेना और योटा ने भारत में ईस्पोर्ट्स के विकास को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था। गरीना ने घोषणा की कि प्रमुख फ्री फायर इंडिया चैंपियनशिप (एफएफआईसी) इस महीने के अंत में आयोजित की जाएगी। भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने कहा कि मुझे भारत और सिंगापुर के बीच डिजिटल मीडिया, मनोरंजन और ई-स्पोर्ट्स क्षेत्रों में बड़ी भागीदारी होने की उम्मीद है। गरेना के सह-संस्थापक, गांग ये ने कहा कि हम भारत के ईस्पोर्ट्स और स्टार्टअप परितंत्र के विकास में मदद करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। दर्शन हीरानंदानी, सह-संस्थापक एवं अध्यक्ष, योटा  ने कहा कि गरेना के साथ हमारी भागीदारी भारतीय डाटा सेंटर उद्योग में महत्वपूर्ण प्रगति की बड़ी मिसाल है। हमें भारतीय यूज़र के फायदे के लिए अपनी अनूठी डेटा होस्टिंग और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञता पेश करने की खुशी है। इस भागीदारी से भारत-सिंगापुर प्रौद्योगिकी सहयोग को और बढ़ावा मिलेगा।