Kotdwar News: पौड़ी गढ़वाल के चैलूसैण-सिलोगी-ऋषिकेश मार्ग पर गुरुवार को परसुली खाल के पास एक दुखद घटना घटित हो गयी। यहां बीते गुरूवार को दो युवकों की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गयी। दोनों युवक गौतम बुद्ध नगर के बताये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कि यूपी से दो युवक गुरुवार को अपनी कार से गुमखाल चैलूसैण सिलोगी होते हुए ऋषिकेश जा रहे थे। इसीबीच सिलोगी से करीब दो किलोमीटर पहले रोड पर उनकी कार खड़ी मिली। जबकि दोनों के शव करीब 500 मीटर गहरी खाई में मिले। मौके पर पहुंची पुलिस एवं प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम की मदद से दोनों के शवों को खाई से बाहर निकाला।

दो मृतक युवकों की पहचान गौतमबुद्ध नगर जनपद निवासी ओमबीर और सुमित के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टकमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार गौतमबुद्ध नगर जनपद के सादौपुर गांव निवासी ओमवीर सिंह बैसोया और साकीपुर गांव निवासी सुमित कार में सवार होकर उत्‍तराखंड़ घूमने गए थे। गुरुवार को उनकी संदिग्ध परिस्थितयों में (खाई में गिरने से) मौत हो गयी। स्‍थानीय पुलिस के अनुसार उनकी कार गूमखाल से ऋषिकेश सड़क मार्ग पर जा रही थी। चैलूसैंण और सिलोगी के बीच परसोलीखाल के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गयी। इस हादसे में दोनों कार सवार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी।

दोनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही साकीपुर और सादौपुर गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के अनुसार ओमवीर की साकीपुर में ससुराल थी। उसकी दो बेटी और दो बेटे है। वह साकीपुर के पास स्थित एक हाऊसिंग सोसायटी में रहते थे। उत्त राखंड़ हादसे का शिकार हुआ सुमित ओमवीर के साले का दोस्ति था। सुमित की दो बेटी और एक बेटा है। उसके पिता ग्रेटर नोएडा स्थित एक स्कूल में बस चालक है।