Parents protested with bulldozers-in Greno-West-against-fee-hike

ग्रेटर नोएडा : ग्रेनो वेस्ट में रविवार को सैकड़ों अभिभावकों ने निजी स्कूलों द्वारा फीस में की गई वृद्धि के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। रविवार को अभिभावकों ने फीस के साथ दोगुने ट्रांसपोर्ट शुल्क, स्कूल ट्रांसपोर्ट सुविधा के दिशा निर्देशों में अनियमताओं, राइट टू एजूकेशन के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस कोटे में भारी गड़बड़ी, एनसीईआरटी की जगह प्राइवेट पब्लिशर्स से बुक खरीदने को बाध्य करना जैसे मुद्दों पर बुल्डोजर लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन नेफोवा व एनसीआर पैरेंट्स एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से मिलकर किया।

बता दें कि फीस वृद्धि को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अभिभावकों ने दो सप्ताह पूर्व बूट पॉलिश करके सांकेतिक प्रदर्शन किया था। महंगाई की मार झेल रहे अभिभावकों का कहना है कि जब तक फीस वृद्धि वापस नहीं ली जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अभिभावकों का कहना है  अगर मुखमंत्री से गुहार लगाने लखनऊ तक जाना पड़ा तो जाएंगे।

अभिभावक ज्योति ने बताया के स्कूल फीस वृद्धि के साथ मनमर्जी के ट्रांसपोर्ट शुल्क वसूल रहे हैं। गाजियाबाद में स्कूल बस में हुई छात्र की मौत से सब अभिभावक सहमे हुए हैं। स्कूल ट्रांस्पोर्ट के फिटनेस सर्टिफिकेट न होना व स्कूल ट्रांसपोर्ट कमेटी मात्र कागजों में रहना बहुत ही चिंता के विषय हैं।

प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि बढ़ती मंहगाई में रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल व सीएनजी के साथ फीस वृद्धि ने कमर तोड़ दी है। एनसीआर पैरेंट्स से विकास कटियार ने बताया के अगर जल्दी समाधान नहीं निकला तो अभिभावक भूख हड़ताल पर बैठने के लिए विवश हो जायेंगे। भूमाफियाओं की तरह शिक्षा के माफियाओं के खिलाफ भी बुलडोजर की कार्रवाई करने की मांग की है।

प्रदर्शन में ज्योति जायसवाल, डीके सिन्हा, पवन, रविंद्र, सोनू राणा, सी.वी. सिंह, संजीव सक्सेना, अमित, मनोज, विनीत, देवेश, बी.एन. गुप्ता, डी.के. सिन्हा, पवन यादव, रविंद्र, सोनू राणा, सी वी सिंह, संजीव सक्सेना, अमित, मनोज, शैलेंद्र सिंह, आदि।