ग्रेटर नोएडा : श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा द्वारा शानिवार को आयोजित श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव भव्य तरीके से मनाया गया। प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल के भजनों पर भक्तगण झूमने पर मजबूर हो गए। लोगों ने कन्हैया मित्तल, मुकेश बांगड़ा व भावना स्वरांजलि के भजनों का देर रात्रि तक आनंद लिया। सेठों के सेठ खाटू नरेश, जो राम को लाए हैं आदि भजनों पर श्रोतागण झूमने पर मजबूर हो गए।
भजन कार्यक्रम के बीच- बीच में सनातन धर्म की महिमा का बखान कर श्रोताओं का उत्साह बढ़ाने का काम किया। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा किए जा रहे कायरे का भी बखान किया। इस दौरान कन्हैया मित्तल ने कहा कि ये वही उत्तर प्रदेश है, जहां कांवड़ यात्रा नहीं निकालने दी जाती थी, लेकिन आज कांवड़ियों पर फूलों की वष्रा होती है। बदमाशी करने वाले असामाजिक तत्व जेलों में हैं। कन्हैया मित्तल ने इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. महेश शर्मा की मौजूदगी में नोएडा से खाटू श्याम के लिए सरकारी बस सेवा शुरू कराने की मांग रखी।
उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने पूर्वजों के बारे में बताने की जरूरत है। सनातन धर्म को मानने वालों ने मुगलों और अंग्रेजों के शासन काल के दौरान बहुत सी यातनाएं झेली, लेकिन अपना धर्म नहीं छोड़ा। समिति के अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में यूपीसीडा, पुलिस प्रशासन, फायर विभाग व सभी दानदाताओं का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर आदित्य अग्रवाल, सुरेश गर्ग, अंकित अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, कपिल गुप्ता, विनय गुप्ता, विजय अग्रवाल, वैभव बंसल, शुभम मांगलिक सहित हजारों की संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।