Shri Shyam Sankirtan Mahotsav

ग्रेटर नोएडा : श्री श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा द्वारा तीन सितंबर को आयोजित होने वाले श्री श्याम संकीर्तन में आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। असामातिक तत्वों की हर गातिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिसकर्मियों के साथ सौ से अधिक सिक्योरिटी गार्ड व सेवादार रहेंगे। पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

यह जानकारी समिति के अध्यक्ष मुकुल गोयल ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साइट-4 में होने वाले एक दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। शाम पांच बजे संकीर्तन शुरू होने से पहले सुबह 10 बजे निशान यात्रा निकाली जाएगी, जो शक्ति मंदिर साइट-4 से शुरू होकर संकीर्तन स्थल पर पहुंचेगी।

संकीर्तन में खाटू श्याम मंदिर के ट्रस्टी व सेवादार मानवेंद्र चौहान, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, मुकेश बांगड़ा, भावना स्वराजंलि व सुरेश चंद गुप्ता भक्ति संगीत व भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर देंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है। इस मौके पर आदित्य अग्रवाल, सुरेश गर्ग, अंकित अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, कपिल गुप्ता, विनय गुप्ता, विजय अग्रवाल, वैभव बंसल, शुभम मांगलिक, पीयूष गोयल, बंटी अग्रवाल, चेतन शर्मा, शुभम गोयल आदि मौजूद रहे।