YEIDA-PLOTS-SCHEME-2023

Yamuna Plot Scheme 2023: ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बस रही यमुना सिटी में अपना घर बनाने का सपना देख रहे लोगों अच्छी खबर है। यमुना विकास प्राधिकरण ने आवासीय भूखंडों की योजना (Yamuna Residential Plot Scheme, RPS-07/2023) के लिए आवेदन करने की तिथि 3 दिन आगे बढ़ा दी। इस योजना के लिए अब 04 सितम्बर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम में अब तक लाखों लोग आवेदन कर चुके हैं।

बतादें कि यमुना अथॉरिटी द्वारा यमुना सिटी के सेक्टर 16, 17 और 20 में आवासीय भूखंडों (Residential Plots Scheme RPS-07/2023) की योजना 7 अगस्त को लांच की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत 120 वर्गमीटर से लेकर 2000 वर्गमीटर तक के कुल 1,184 रेजिडेंशियल प्लॉट्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इस स्कीम में ऑनलाइन आवेदन 8 अगस्त से शुरू हो गए थे. आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 01 सितम्बर 2023 रखी गयी थी. परन्तु अब प्राधिकरण ने इस स्कीम में आवेदन की आखिरी तिथि 4 सितंबर तक बढ़ा दी है।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि योजना में रजिस्ट्रेशन के दौरान वेबसाइट में आ रही तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए अब आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। योजना का मैनुअल लकी ड्रा 18 अक्टूबर 2023 को होगा।

अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग कर चुके हैं रजिस्ट्रेशन

यमुना प्राधिकरण से मिली सूचना के मुताबिक यमुना अथॉरिटी की इस योजना में आज यानी 01 सितम्बर 2023 तक कुल 2,06,993 लोग रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। वहीँ 1,52,189 लोग फॉर्म खरीद चुके हैं। जबकि 1,39,617 लोगों फॉर्म जमा करा चुके हैं। अगर आप भी इस स्कीम के तहत आवासीय प्लॉट खरीदना चाहते हैं तो आपके पास आवेदन करने के लिए मात्र 3 दिन शेष है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर 2023 है। इच्छुक लोग यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

YEIDA PLOT SCHEME 2023: के मुख्य बिंदु

  1. योजना का नाम: YEIDA RPS-07/2023 SCHEME
  2. प्लॉट्स की संख्या: 1,184
  3. प्लाट का साइज़: 120 वर्गमीटर के 194 प्लाट, 162 वर्गमीटर के 260 प्लाट , 200 वर्गमीटर के 466 प्लाट, 300 वर्गमीटर के 208, 500 वर्गमीटर के 24, 1000 वर्गमीटर के 13 तथा 2000 वर्गमीटर के 19 प्लाट।
  4. प्लॉट्स की कीमत : प्लॉट्स का रेट 24,600/- प्रति वर्गमीटर रखा गया है।
  5. आवेदन जमा करने के लिए 04 सितंबर तक का मौका है
  6. 18 अक्टूबर को लकी ड्रॉ के जरिए आवंटन किया जाएगा
  7. आवेदन के लिए वेबसाइट : http://yamunaexpresswayauthority.com/

कब निकलेगा ड्रा

यमुना अथॉरिटी द्वारा 18 अक्टूबर 2023 को लकी ड्रॉ के माध्यम से अलॉटीज़ की घोषणा की जाएगी। आवासीय भूखंड योजना में इच्छुक लोग 04 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। योजना में लोन की सुविधा बैंकिंग पार्टनर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रदान की जा रही है।

क्या है प्लॉट्स की कीमतें

प्लॉट्स की कीमत 24,600 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। इसके अलावा आपको आवदेन के वक्त 500 रुपये की फीस और जीएसटी अलग से देनी होगी।

YEIDA PLOT SCHEME 2023: Plots size and Cost

  YEIDA PLOTS SCHEME 2023
S.N. No. of PLOTS AREA OF PLOTS COST OF PLOTS
1 194 120 वर्ग मीटर 29,52,000/-
2 260 162 वर्ग मीटर 39,85,200/-
3 466 200 वर्ग मीटर 49,20,000/-
4 208 300 वर्ग मीटर 73,80,000/-
5 24 500 वर्ग मीटर 1,23,00,000/-
6 13 1000 वर्ग मीटर 2,46,00,000/-
7 19 2000 वर्ग मीटर 4,92,00,000/-
  1. 120 वर्गमीटर, कुल कीमत    29,52,000/-
  2. 162 वर्गमीटरकुल कीमत    39,85,200/-
  3. 200 वर्गमीटरकुल कीमत    49,20,000/-
  4. 300 वर्गमीटरकुल कीमत    73,80,000/-
  5. 500 वर्गमीटरकुल कीमत    1,23,00,000/-
  6. 1000 वर्गमीटरकुल कीमत  2,46,00,000/-
  7. 2000 वर्गमीटरकुल कीमत  4,92,00,000/-

YEIDA PLOT SCHEME 2023, more than two lakh people have registered for the residential plot scheme of Yamuna Authority